HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. बॉलीवुड
  3. Salman Khan पर KRK ने फिर बोला हमला, कहा- गुंडे भाई को एक्टिंग का A भी नहीं आता…

Salman Khan पर KRK ने फिर बोला हमला, कहा- गुंडे भाई को एक्टिंग का A भी नहीं आता…

फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पीछे हाथ धो कर पड़ गए हैं। आए दिन सलमान खान का नाम लिए बिना उन्हें लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। 'राधे' फिल्म को लेकर शुरू हुआ ट्वीट और कमेंट का सिलसिला खत्म होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है। 

By आराधना शर्मा 
Updated Date

नई दिल्ली: फिल्म क्रिटिक कमाल आर खान बॉलीवुड एक्टर सलमान खान के पीछे हाथ धो कर पड़ गए हैं। आए दिन सलमान खान का नाम लिए बिना उन्हें लेकर तरह तरह के कमेंट कर रहे हैं। ‘राधे’ फिल्म को लेकर शुरू हुआ ट्वीट और कमेंट का सिलसिला खत्म होने की बजाए बढ़ता ही जा रहा है।

पढ़ें :- Kriti Sanon Diwali Celebration Photos: एक्ट्रेस कृति ने कबीर और फैमिली के साथ सेलिब्रेट की Diwali, ब्लैक वेलवेट सूट में कृति ने फैंस का लूटा दिल

सलमान ने सोमवार को मुंबई कोर्ट में एक अर्जी दाखिल कर केआरके के खिलाफ कोर्ट की अवमानना की कार्रवाई करने की मांग की है। बता दें कि कोर्ट से लीगल नोटिस मिलने के बाद केआरके ने किसी तरह का कमेंट न करने को कहा था, बावजूद इसके लगातार मानहानि वाले कमेंट कर रहे हैं। मंगलवार को फिर केआरके ने सलमान पर हमला बोला।

पढ़ें :- Nora Fatehi ने 'दिलबर' गाने के मेकर्स को लेकर किए कई चौंकाने वाले खुलासे, 'मुझे छोटा ब्लाउज दिया था क्योंकि...'

कमाल आर खान ने ट्विटर पर लिखा ‘बॉलीवुड के गुंडे भाई का दुख मुझसे देखा नहीं जाता। एक अकेले क्रिटिक ने इस बेचारे का पूरा करियर खत्म कर दिया। लेकिन करियर था ही कहां। एक्टिंग का A भी नहीं आता! जबरदस्ती का स्टार था।  बस मुझे पब्लिक को ये बताने में थोड़ा टाइम लगा। सत्यमेव जयते।’

अपने अगले ट्वीट में केआरके ने लिखा ‘एक बड़ा आदमी तब तक नहीं बिलबिलाएगा, जब तक 100-200 करोड़ का नुकसान ना हो जाएगा। इस बेचारे का भी हो गया’।

पढ़ें :- एक्ट्रेस रश्मिका मंदाना ने इंस्टाग्राम पर शेयर की Diwali celebration की तस्वीरें, फैंस ने जमकर लूटाया प्यार

सलमान खान ने जो मानहानि केस किया था उसमें केआरके को एक्टर के बिजनेस वेंचर, फिल्मस/ प्रोजेक्ट्स को लेकर किसी तरह का वीडियो अपलोड रोकने की मांग की गई थी। मई में केस की सुनवाई के समय केआरके के एडवोकेट मनोज गडकरी ने कोर्ट में कहा था कि उनके क्लाइंट अगली सुनवाई तक किसी तरह मानहानि वाला पोस्ट या रिमार्क नहीं करेंगे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...