HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में दो और चीता शवकों की मौत, जानिए अब तक कितने ने दम तोड़ा

Kuno National Park: कूनो नेशनल पार्क में दो और चीता शवकों की मौत, जानिए अब तक कितने ने दम तोड़ा

चीतों और शवकों की लगातार हो रही मौत पर वन विभाग की टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि तीनों शावकों की असामान्य स्थिति और गर्मी को देखते हुए रेस्क्यू कर डॉक्टरों की टीम अपनी निगरानी में रखे हुए थी लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Kuno National Park: मध्य प्रदेश के कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में फिर दो चीता शवकों की मौत हो गयी है। दो दिन पहले ही एक शावक की मौत हुई थी। इस साल ही चीता ने मार्च में चार शावकों को जन्म दिया था। अब तक इनमें से तीन की मौत हो गई है। इससे पहले कूनो नेशनल पार्क (Kuno National Park) में दो बड़े चीतों की भी मौत हो चुकी है।

पढ़ें :- Shocking News:समोसा खाते ही पांच साल के बच्चे की अचानक बिगड़ी तबियत, आलू के बीच मरी छिपकली देख उड़ गए होश

चीतों और शवकों की लगातार हो रही मौत पर वन विभाग की टीम मौत के कारणों का पता लगाने में जुटी हुई है। मध्य प्रदेश के प्रधान मुख्य वन संरक्षक की ओर से जारी बयान में बताया गया है कि तीनों शावकों की असामान्य स्थिति और गर्मी को देखते हुए रेस्क्यू कर डॉक्टरों की टीम अपनी निगरानी में रखे हुए थी लेकिन तमाम प्रयास के बाद भी उन्हें बचाया नहीं जा सका।

कहां-कहां से लाए गए हैं चीते
बता दें कि, चीते पहले नामीबिया और बाद में साउथ अफ्रीका से अलग-अलग खेप में कूनो नेशनल पार्क में लाये गए थे। इन चीतों को पहले क्वारंटीन किया गया था, जिनके लिए अलग-अलग छोटे बाड़े बनाये गए थे, जिसमे सभी को शिफ्ट किया गया था और अलग अलग अवधि में बड़े बाड़े में छोड़ा गया था।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...