Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। कस्टडी रिमांड में आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) से पूछताछ जारी है। इस बीच एसआईटी (SIT) ने आज लखनऊ स्थित अंकित दास (Ankit Das) के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है, जिसके बाद अंकित (Ankit Das) अपने वकीलों के साथ क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पहुंचे हैं।
Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी में हुई हिंसा के मामले में पुलिस कार्रवाई में जुटी हुई है। कस्टडी रिमांड में आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) से पूछताछ जारी है। इस बीच एसआईटी (SIT) ने आज लखनऊ स्थित अंकित दास (Ankit Das) के घर के बाहर नोटिस चस्पा किया है, जिसके बाद अंकित (Ankit Das) अपने वकीलों के साथ क्राइम ब्रांच के दफ्तर में पहुंचे हैं।
पुलिस अंकित (Ankit Das) के ड्राइवर से पहले ही पूछताछ कर चुकी है। बता दें कि, पुलिस ने बुधवार को अंकित दास (Ankit Das) के नाम जारी नोटिस को उनके आवास पर चस्पा किया था। आरोप है कि घटना के दिन अंकित दास (Ankit Das) थार के पीछे चल रही गाड़ी में मौजूद थे।
इसके साथ ही उस गाड़ी के पकड़े गए चालक ने भी इसकी पुष्टि की थी कि गाड़ी में भैया यानी अंकित दास (Ankit Das) मौजूद थे। बता दें कि, इस मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष तीन दिनों की कस्टडी रिमांड पर हैंं। आज कस्टडी रिमांड का दूसरा दिन है। पुलिस आशीष से लखीमपुर हिंसा (Lakhimpur Violence) के राज उगलवाने के लिए पूछताछ कर रही है।
तीन अक्टूबर को लखीमपुर में हुई हिंसक झड़प में चार किसान, भाजपा कार्यकर्ता और पत्रकार सहित कुल आठ लोगों की मौत हो गई थी। इस मामले में किसानों को थार जीप से कुचलकर हत्या किए जाने का आरोप लगा है। यह थार जीप केंद्रीय गृहराज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी की थी।