Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुरी हिंसा के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी हुई है। गुरुवार को पुलिस ने जेल में बंद तीन आरोपियों अंकित दास (Ankit Das), गनर लतीफ उर्फ काले और चालक शेखर भारती को रिमांड पर लिया है। इसके बाद तीनों को आरोपियों को लेकर क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंची है, जबकि वहां आशीष मिश्र मोनू (Ashish Mishra Monu) को पहले से ही रखा गया है।
Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुरी हिंसा के मामले में पुलिस ताबड़तोड़ कार्रवाई में जुटी हुई है। गुरुवार को पुलिस ने जेल में बंद तीन आरोपियों अंकित दास (Ankit Das), गनर लतीफ उर्फ काले और चालक शेखर भारती को रिमांड पर लिया है। इसके बाद तीनों को आरोपियों को लेकर क्राइम ब्रांच के कार्यालय पहुंची है, जबकि वहां आशीष मिश्र मोनू (Ashish Mishra Monu) को पहले से ही रखा गया है।
आज आशीष मिश्रा (Ashish Mishra Monu) की रिमांड का आखिरी दिन है। जांच टीम मुख्य आरोपी आशीष मिश्र, अंकित दास, गनर लतीफ और चालक शेखर भारती को घटनास्थल पर ले जाकर सीन का रिक्रिाएशन कराएगी। वहीं, इस मामले में सदर विधायक योगेश वर्मा ने मामले में पुलिस पर सवाल उठाए हैं।
बता दें कि, लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri violence) में चार किसान समेत आठ लोगों की मौत हो गयी थी। इस घटना में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा को गिरफ्तार किया था। इसके बाद पुलिस ने आशीष की रिमांड ली थी। आज आशीष के रिमांड का आखिरी दिन है। पुलिस इस घटना से जुड़े कई सवालों के जवाब आशीष से तलाश कर रही है।