Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा में मृत किसान किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास (श्रद्धांजलि सभा) कार्यक्रम जारी है। इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं।
Lakhimpur Kheri Case: लखीमपुर खीरी हिंसा में मृत किसान किसानों की आत्मा की शांति के लिए अंतिम अरदास (श्रद्धांजलि सभा) कार्यक्रम जारी है। इस श्रद्धांजलि सभा में बड़ी संख्या में किसान वहां पहुंच रहे हैं। इसके साथ ही कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी (Priyanka Gandhi) भी लखीमपुर खीरी के लिए रवाना हो गए हैं।
वहीं, श्रद्धांजलि सभा को देखते हुए वहां पर कड़ी सुरक्षा व्यवस्था की गयी है। चप्पे चप्पे पर पुलिस फोर्स की तैनाती की गयी है। पीएसी, पैरामिलिट्री, आरएपफ और एसएसबी को भी शहर से लेकर तिकुनिया तक मुस्तैद किया गया है।
ड्रोन कैमरों से निगरानी रहेगी। वहीं, इस घटना के बाद कांग्रेस के विरोध में लखनऊ से लेकर लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) की सड़कों पर पोस्टर लगे हुए हैं। सड़कों पर लगे पोस्टर में लिखा है कि, पोस्टर में लिखा सिक्खों के नरसंहार के जिम्मेदारों से सहानभूति नहीं चाहिए।
बता दें कि, उधर, केंद्रीय गृह राज्यमंत्री के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की कस्टडी रिमांड आज से शुरू हो गयी है। वरिष्ठ अभियोजन अधिकारी एसपी यादव ने बताया कि 15 अक्टूबर की सुबह रिमांड खत्म हो जाएगा।