HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Violence: अखिलेश का हमला, कहा-यूपी सरकार न्याय में कर रही है भेदभाव

Lakhimpur Kheri Violence: अखिलेश का हमला, कहा-यूपी सरकार न्याय में कर रही है भेदभाव

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। ​विपक्षी नेताओं का लखीमपुर खीरी जाना भी लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav) ने इस घटना को लेकर एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर विपक्ष सरकार पर हमलावर है। ​विपक्षी नेताओं का लखीमपुर खीरी जाना भी लगातार जारी है। समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव  (Akhilesh Yadav) ने इस घटना को लेकर एक बार फिर से सरकार पर हमला बोला है।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

उन्होंने कहा कि लखीमपुर खीरी की घटना का वीडियो जिसने भी देखा उसने घटना की निंदा की है। ये संविधान कुचलने वाली सरकार है। सबने सब कुछ देखा फिर भी दोषी अभी तक नहीं पकड़े गए हैं। जिन भी परिवार से मैं मिला सबने कहा कि दोषी को सज़ा मिले।

अखिलेश (Akhilesh Yadav) ने प्रदेश की कानून व्यवस्था पर भी सवाल उठाया और कहा कि यहां की कानून व्यवस्था ध्वस्त हो चुकीक है। सरकार न्याय में भेदभाव कर रही है। अन्नदाताओं के लिए सरकार क्या कर रही है। यूपी में भाजपा का सफाया होगा।

भापजा (BJP) सरकार पर हमला करते हुए अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने कहा कि देश का कानून रौंदा जा रहा है। टायर तले कानून कुचला जा रहा है। दोषियों को सजा मिलनी चाहिए। अखिलेश ने कहा कि आशीष को समन नहीं गुलदस्ता भेजा गया। अखिलेश ने कहा कि यूपी में हिरासत में सबसे ज्यादा मौतें हुई हैं।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...