Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के घर नोटिस चस्पा कर पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके लिए उन्हें सुबह 10 बजे तक का समय दिया गया था। हालांकि, क्राइम ब्रांच के दिए हुए समय पर आशीष (Ashish Mishra) पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।
Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी हिंसा के मामले में पुलिस ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र (Ajay Mishra) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के घर नोटिस चस्पा कर पूछताछ के लिए बुलाया था। इसके लिए उन्हें सुबह 10 बजे तक का समय दिया गया था। हालांकि, क्राइम ब्रांच के दिए हुए समय पर आशीष (Ashish Mishra) पूछताछ के लिए नहीं पहुंचे।
मीडिया रिपोर्ट की माने तो आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) वहां से नेपाल भाग चुके हैं, जिसके कारण पुलिस उनको नहीं खोज पा रही है। हालांकि, सूत्रों की माने तो आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) नेपाल सीमा के आस-पास मौजूद हैं। वह अपने करीबियों के यहां शरण लिए हुए हैं। साथ ही इस घटना के बाद वो अपनी उपस्थिति का प्रमाण भी जुटा रहे हैं।
ताकि पूछताछ के दौरान वो पुलिस को सौंप सकें। हालांकि, किसानों का दावा है कि घटना के समय आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) भी गाड़ी में मौजूद थे। लेकिन मंत्री और उनके बेटे दोनों ने इससे इंकार कर दिया था।
दरअसल, कल सुप्रीम कोर्ट (Supreme court) द्वारा इस मामले में जवाब-तलब किए जाने के बाद से यूपी पुलिस आशीष के मामले सक्रिय नज़र आने लगी। पुलिस, आशीष के घर भी गई। वह घर पर नहीं मिला तो पुलिस ने घर के गेट पर उसे शुक्रवार को सुबह 10 बजे तक हाजिर होने का नोटिस चस्पा कर दिया।