HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज हुई FIR, किसानों ने कहा-जल्द हो कार्रवाई

Lakhimpur Kheri Violence: केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे के खिलाफ दर्ज हुई FIR, किसानों ने कहा-जल्द हो कार्रवाई

Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी  (Lakhimpur Kheri) में रविवार को हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हिंसा के बाद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे ​के खिलाफ किसान लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Violence: उत्तर प्रदेश के लखीमपुर खीरी  (Lakhimpur Kheri) में रविवार को हुई हिंसा के मामले में केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी (Ajay Mishra Teni) के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। हिंसा के बाद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे ​के खिलाफ किसान लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : 10 घरों के बुझ गए चिराग और मेडिकल कॉलेज प्रशासन डिप्टी सीएम के स्वागत में चूना डालने में रहा व्यस्त

इसके बाद केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र (Ashish Mishra) के खिलाफ हत्या और गैर इरादतन हत्या का केस दर्ज कर लिया गया है। बता दें कि, रविवार को किसान संगठनों ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्र टेनी और डिप्टी सीएम केशव मौर्य के काफिले को काला झंडा दिखाया था।

किसानों के इस विरोध प्रदर्शन के दौरान वहां पर हिंसा भड़क गयी। देखते ही देखते वहां पर विवाद बढ़ गया और इस हिंसा में पांच किसान समेत 9 लोगों की मौत हो गयी।

गौरतलब है कि, किसानों का आरोप है कि केंद्रीय गृहराज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्र की गाड़ी से कुचलकर चार किसानों की मौत हो गई और कई घायल हो गए। जानबूझकर गाड़ी चढ़ाने का आरोप लगाते हुए गुस्साए किसानों ने मंत्री के बेटे की गाड़ियों में तोड़फोड़ करते हुए आग लगा दी। वहीं, इस घटना के बाद किसान लगातार कार्रवाई की मांग कर रहे हैं।

पढ़ें :- Video-यूपी में योग्यता नहीं बाबा कृपा पर मिलेगी नौकरी,राम भद्राचार्य ने जब मंच पर ही कर दी समीक्षा अधिकारी बनाने की सिफारिश!
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...