HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी जा रहे नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी जा रहे नवजोत सिंह सिद्धू समेत अन्य नेताओं को पुलिस ने हिरासत में लिया

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी नेताओं का लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) जाना जारी है। राहुल-प्रियंका के बाद कई नेता वहां पर पहुंच रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri Violence: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सियासी घमासान मचा हुआ है। विपक्षी नेताओं का लखीमपुर (Lakhimpur Kheri) जाना जारी है। राहुल-प्रियंका के बाद कई नेता वहां पर पहुंच रहे हैं। सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव भी पीड़ितों से मिलने के लिए पहुंचे हैं।

पढ़ें :- योगी के मंत्री मनोहर लाल के काफिले पर अटैक, सुरक्षाकर्मी और स्टाफ को पीटा, पिस्टल भी लूटी

उधर, पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के दिग्गज नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) अपने समर्थकों के साथ लखीमपुर खीरी जाने के लिए निकले थे। हालांकि, जैसे ही वो यूपी (UP) के बॉर्डर में दाखिल हुए उन्हें हिरासत में ले लिया गया। इनके साथ ही सहारनपुर (Saharanpur) में पंजाब सरकार के कैबिनेट मंत्री राजा अमरेंद्र सिंह और प्रगट सिंह के अलावा चार विधायकों को पुलिस ने हिरासत में लिया है।

इसके बाद इन्हें बस में बैठाकर सरसावा की तरफ ले जाया गया है। नवजोत सिंह सिद्धू और कैबिनेट मंत्री राजा अमरेंद्र सिंह ने अपने तमाम समर्थकों से कहा कि बाकी लोग यहीं रहेंगे आगे नहीं जाएंगे।

सभी लोगों ने नारेबाजी करते हुए इस पर अपनी सहमति भी जताई। बता दें कि, लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri)  हिंसा को लेकर विपक्ष की मांग है कि केंद्रीय गृह राज्यमंत्री अजय मिश्र टेनी मंत्री से इस्तीफा दे और उनके बेटे को गिरफ्तार किया जाए।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : अखिलेश यादव ,बोले - ये सीधे-सीधे चिकत्सीय प्रबंधन व प्रशासन की लापरवाही, ख़राब क्वॉलिटी के आक्सीजन कॉन्संट्रेटर का मामला
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...