HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lakhimpur Kheri violence: आशीष की गिरफ्तारी को लेकर मौन अनश्वन पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू

Lakhimpur Kheri violence: आशीष की गिरफ्तारी को लेकर मौन अनश्वन पर बैठे नवजोत सिंह सिद्धू

Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गयी है। विपक्षी नेताओं का लगातार वहां पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बीच पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) लखीमपुर खीरी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सिद्धू केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की गिरफ्तारी को लेकर मौन धरने पर बैठ गए हैं।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Lakhimpur Kheri violence: लखीमपुर खीरी हिंसा को लेकर सियासत तेज हो गयी है। विपक्षी नेताओं का लगातार वहां पर पहुंचने का सिलसिला जारी है। इस बीच पंजाब कांग्रेस (Punjab Congress) के नेता नवजोत सिंह सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) लखीमपुर खीरी पीड़ित परिवार से मिलने के लिए पहुंचे। पीड़ित परिवार से मिलने के बाद सिद्धू केंद्रीय गृह राज्य मंत्री के बेटे आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) की गिरफ्तारी को लेकर मौन धरने पर बैठ गए हैं।

पढ़ें :- झांसी में दर्दनाक हादसा: मेडिकल कॉलेज के शिशु वार्ड में आग लगने से 10 बच्चों की मौत

उन्होंने कहा कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं होती तब तक वो मौन धरने पर बैठे रहेंगे। सिद्धू (Navjot Singh Sidhu) निघासन में पत्रकार रमन कश्यप के घर पर मौन अनशन पर बैठ गए। सिद्धू ने कहा कि जब तक मंत्री के बेटे गिरफ्तार नहीं हो जाते, अनशन से नहीं हटेंगे। पत्रकार के घर पर अपना बिस्तर लगाकर मौन धारण कर अनशन पर बैठ गए।

उधर, इस मामले में क्राइम ब्रांच ने आशीष मिश्रा (Ashish Mishra) को नोटिस भेजकर शनिवार 11 बजे तक पेश होने को कहा है। हालांकि, इससे पहले भी क्राइम ब्रांच ने आशीष (Ashish Mishra) के घर के बाहर नोटिस चस्पा की थी, जिसमें उन्हें शुक्रवार सुबह 10 बजे तक पेश होने के लिए बुलाया था।

बता दें कि, सुप्रीम कोर्ट में आज यूपी सरकार को आशीष मिश्रा की गिरफ्तारी न होने पर जवाब देना पड़ा है। लगातार दूसरे दिन लखीमपुर हिंसा पर सुनवाई करते हुए सुप्रीम कोर्ट ने इस मामले में यूपी सरकार द्वारा अब तक किए गए एक्‍शन पर असंतोष जाहिर किया।

पढ़ें :- IND vs SA 4th T20I: भारत ने टॉस जीतकर किया बल्लेबाजी का फैसला; देखें प्लेइंग इलेवन
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...