Lakhimpur Kheri Violence : लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बीते रविवार को हुई हिंसा के बाद देश के तमाम विपक्षी दल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि लखीमपुर के लिए निकलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को रास्ते में ही रोक लिया गया था। इस वक्त उन्हें जिस गेस्ट हाउस में रखा गया है, वहां वह झाड़ू लगाती नजर आईं हैं।
लखनऊ। Lakhimpur Kheri Violence : लखीमपुर खीरी (Lakhimpur Kheri) में बीते रविवार को हुई हिंसा के बाद देश के तमाम विपक्षी दल उत्तर प्रदेश की योगी सरकार की आलोचना कर रहे हैं। बता दें कि लखीमपुर के लिए निकलीं कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी को रास्ते में ही रोक लिया गया था। इस वक्त उन्हें जिस गेस्ट हाउस में रखा गया है, वहां वह झाड़ू लगाती नजर आईं हैं।
ऐसे में कांग्रेस महासचिव प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) का झाड़ू लगाने का वीडियो सामने आने के बाद कांग्रेस नेता आचार्य प्रमोद कृष्णम (Congress leader Acharya Pramod Krishnam) ने भी वो वीडियो ट्वीट कर लिखा है कि, ‘गिरफ्तारी के दौरान ‘हवालात’ में झाड़ू लगाती हुई इंदिरा गांधी की पोती और ‘राक्षसों’ का वध करने वाली आदि शक्ति प्रियंका गांधी।’
गिरफ़्तारी के दौरान “हवालात” में झाड़ू लगाती हुई इंदिरा गांधी की पोती और “राक्षसों”
का वध करने वाली आदि शक्ति @priyankagandhi. pic.twitter.com/HzIssxzOvz— Acharya Pramod (@AcharyaPramodk) October 4, 2021
प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी भाजपा सरकार के अंत की शुरुआत : सुनील जाखड़
पंजाब के कांग्रेस नेता सुनील जाखड़ ने ट्वीट किया कि जैसे तीन अक्तूबर, 1977 को इंदिरा गांधी की गिरफ्तारी जनता पार्टी की सरकार की बर्बादी साबित हुई, वैसे ही तीन अक्तूबर, 2021 को प्रियंका गांधी की गिरफ्तारी भाजपा सरकार के अंत की शुरुआत है।
लखीमपुर खीरी हिंसा (Lakhimpur Kheri Violence) में मारे गए चारों किसानों के शव रखकर अन्य प्रदर्शनकारी किसानों ने जाम लगा दिया है। किसानों की मांग है कि मंत्री अजय मिश्र को बर्खास्त किया जाए, मंत्री के पुत्र की गिरफ्तारी हो और सरकार मृतकों के परिजनों को दो-दो करोड़ का मुआवजा दे।