आज यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर हो रहे चुनाव के दिन ही लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत हो गई है। विपक्षी पार्टियां जूनियर टेनी को जमानत मिलने पर सरकार पर हमलावर गई हैं। आशीष को जमानत मिलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में सरकार पर हमला बोला है।
लखनऊ। आज यूपी विधानसभा 2022 के चुनाव के पहले चरण का मतदान हो रहा है। पश्चिमी उत्तरप्रदेश के 11 जिलों की 58 सीटों पर हो रहे चुनाव के दिन ही लखीमपुर खीरी हिंसा मामले के मुख्य आरोपी और गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा टेनी के बेटे आशीष मिश्रा की जमानत हो गई है। विपक्षी पार्टियां जूनियर टेनी को जमानत मिलने पर सरकार पर हमलावर गई हैं। आशीष को जमानत मिलने पर सपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने शायराना अंदाज में सरकार पर हमला बोला है।
अखिलेश ने ट्वीट करके लिखा ‘खबरदार रहना जुल्मी हूकूमत की सियासत से, उनके पाले पोसे बाहर आ रहे हिरासत से’। इतना ही नहीं सपा के साथ गठबंधन कर के चुनाव लड़ रहे रालोद के राष्ट्रीय अध्यक्ष जयंत चौधरी ने भी सरकार पर निशाना साधा है। जयंत ने ट्वीटर पर लिखा कि चार किसानों को गाड़ी से रौंद देने वाले को चार महीने में जमानत मिल गई। बता दें कि लखीमपुर हिंसा केस में गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच ने आशीष मिश्रा को जमानत दी है।
ख़बरदार रहना ज़ुल्मी हुकूमत की सियासत से
उनके पाले-पोसे बाहर आ रहे हैं… हिरासत से— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) February 10, 2022
क्या व्यवस्था है!!
चार किसानों को रौंदा, चार महीनों में ज़मानत…
— Jayant Singh (@jayantrld) February 10, 2022
इस मामले पर सुनवाई पहले ही पूरी हो चुकी थी। कोर्ट ने अब फैसला सुनाते हुए जमानत दे दी है। उम्मीद है कि आशीष मिश्रा कल तक जेल से बाहर आ सकते हैं। चार्जशीट में SIT ने बताया था मुख्य आरोपी लखीमपुर हिंसा केस में उत्तर प्रदेश SIT ने हाल ही में चार्जशीट दाखिल की थी। 5000 पन्ने की चार्जशीट में एसआईटी ने केंद्रीय गृह राज्य मंत्री अजय मिश्रा के बेटे आशीष मिश्रा को मुख्य आरोपी बताया था। इतना ही नहीं एसआईटी के मुताबिक, आशीष घटनास्थल पर ही मौजूद था।