लाल किताब ज्योतिष का एक ग्रंथ है। यह ग्रंथ सामुद्रिक तथा समकालीन ज्योतिष पर आधारित है। मान्यता है कि लाल किताब को चमत्कारी माना जाता है। जीवन की हर बाधाओं और समस्याओं के बारे इस किताब में बताया गया है।
Lal Kitab Ke Siddh Totke: लाल किताब ज्योतिष का एक ग्रंथ है। यह ग्रंथ सामुद्रिक तथा समकालीन ज्योतिष पर आधारित है। मान्यता है कि लाल किताब को चमत्कारी माना जाता है। जीवन की हर बाधाओं और समस्याओं के बारे इस किताब में बताया गया है। लाल किताब के उपायों को सही तरीके से कर लिया जाए तो कोई समस्या शेष नहीं बचती। जीवन में खुशियां वापस लौट आती है। आइये जानते है इस किताब के कुछ सरल उपाय के बारे में।
1.हमेशा चांदी का छोटा सा चौकोर टुकड़ा अपने पास रखें. इसे घर की तिजोरी में भी रख सकते हैं।
2. प्रतिदिन कुत्ते को रोटी खिलाएं. काले कुत्ते को रोटी खिलाएंगे तो बेहद उत्तम रहेगा
3.पीपल, बरगद, नीम और केले की जड़ में नित्य जल चढ़ाना चाहिए।
4. वृक्ष, चींटी, पक्षी, गाय, कुत्ता, कौवा, अशक्त मानव आदि प्राणियों के अन्न-जल की व्यवस्था करने से इनकी हर तरह से दुआ मिलती है।
5.यदि कारोबार में लगातार घाटे का सामना करना पड़ रहा है तो प्रत्येक शुक्रवार आटे और चीनी की रोटी बनाकर कौवों को खिलाएं। ऐसा करने से आपके कारोबार में आ रही सभी बाधाएं दूर होंगी।