HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Lamborghini Revuelto : लेम्बोर्गिनी रेवोल्टा भारतीय बाजार में देगी दस्तक, जानें खासियत

Lamborghini Revuelto : लेम्बोर्गिनी रेवोल्टा भारतीय बाजार में देगी दस्तक, जानें खासियत

6 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है। इटालियन ऑटोमोबाइल निर्माता की Aventador की जगह लेगी।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lamborghini Revuelto : 6 दिसंबर को भारत में लॉन्च होने जा रही है। इटालियन ऑटोमोबाइल निर्माता की Aventador की जगह लेगी। इस कार की खूबियों और खासियतों की बात करें तो Lamborghini Revuelto ऑल-कार्बन मोनोकॉक चेसिस पर बनाई गई है, जिसमें LED हेडलाइट्स, थर्माप्लास्टिक बंपर, एल्यूमीनियम के दरवाजे, Y-आकार की टेललाइट्स, ORVMs, बड़े एयर स्कूप और पिरेली पी जीरो टायर के साथ 21-इंच के अलॉय व्हील्स मिलेंगे।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

लेम्बोर्गिनी रेवोल्टा   में 6.5-लीटर,नैचुरली एस्पिरेटेड V12 इंजन के साथ तीन इलेक्ट्रिक मोटर दिए जा सकते हैं। यह इंजन 8-स्पीड ड्यूल-क्लच ऑटोमैटिक गियरबाॅक्स से जोड़ा जा सकता है। यह केवल 2.5 सेकंड में 100 किमी प्रति घंटे की रफ्तार और 7 सेकंड में 200 किमी प्रति घंटे की स्पीड पकड़ सकती है। ये 350 किमी प्रति घंटे से चलती है।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...