बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता (Lara Dutta) आज अपना 45 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। लारा दत्ता (Lara Dutta) का जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद में हुआ था। जैसे लारा दत्ता (Lara Dutta) अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहतीं हैं।
Lara Dutta Birthday Special: बॉलीवुड एक्ट्रेस और पूर्व मिस यूनिवर्स लारा दत्ता (Lara Dutta) आज अपना 45 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहीं हैं। लारा दत्ता (Lara Dutta) का जन्म 16 अप्रैल 1978 को गाजियाबाद में हुआ था। जैसे लारा दत्ता (Lara Dutta) अपनी प्रोफेशनल लाइफ को लेकर हमेशा सुर्खियों में रहतीं हैं कुछ उसी तरह लारा अपनी लव लाइफ को लेकर भी चर्चाओं में रहीं। लारा दत्ता और देश के लिए पहला ग्रेंड स्लेम जीतने वाले टेनिस खिलाड़ी महेश भूपति की लव लाइफ ने खूब चर्चाओं में रहीं।
View this post on Instagram
आपको बता दें, ये दोनों बेंग्लुरु से हैं। महेश भूपति ने पहली बार लारा को वर्ष 2000 में मिस यूनिवर्स बनने के बाद देखा था और तभी वह उन्हें भा गई थीं। इसके बाद इन दोनों की मुलाकात महेश की एंटरटेन्मेंट और स्पोर्ट्स मैनेजमेंट कंपनी के संबंध में बिजनेस मीटिंग के दौरान हुई। जिसमें लारा दत्ता ने महेश की कंपनी को अपने काम का मैनेजमेंट देखने के लिए कहा था। दोनों एक-दूसरे की लाइफ में पहले शख्स नहीं…
View this post on Instagram
लारा से शादी करने से पहले श्वेता जयशंकर महेश भूपति की पत्नी थीं। सात साल तक चली दोनों की शादी आखिरकार 2010 में टूट गई। जबकि एक्ट्रेस लारा दत्ता का नाम महेश भूपति से पहले केली दोरजी, टाइगर वुड्स, डीनो मारिया जैसे लोगों से जुड़ा हुआ था। इसके बाद वे एक कॉमन फ्रेंड के माध्यम से हुई मुलाकात के बाद हुई महेश भूपति के साथ डेटिंग करने लगीं।
View this post on Instagram
महेश भूपति ने लारा दत्ता को अमेरिका में एक कैंडल लाइट डिनर के दौरान अंगूठी पहनाकर प्रपोज किया था। इस अंगूठी को महेश ने खासतौर पर खुद ही लारा के लिए डिजाइन करवाया था। उस समय महेश यूएस ओपन खेलने के लिए न्यूयॉर्क गए हुए थे। हालांकि दोनों ने जब तक सगाई नहीं कर ली तक मीडिया के पूछने पर अक्सर यह दोनों एक-दूजे को अपना सिर्फ दोस्त बताते थे।
पढ़ें :- फिल्म इंडस्ट्री के मशहूर एक्टर का हॉर्ट अटैक से निधन, छाई शोक की लहर
View this post on Instagram
अपने शांत और हंसमुख स्वभाव के लिए पहचाने जाने वाले महेश भूपति का मैच देखने पहुंची लारा दत्ता उनकी सादगी पर फिदा हो गई थीं। इसके बाद वो अक्सर उनके हर मैच में देखी जाने लगी थीं। लारा महेश के स्पष्टवादी और ईमानदारी की भी कायल हैं।