नई दिल्ली। दिल्ली में शराब के दामों में जल्द बढ़ोतरी हो सकती है। इसको लेकर केजरीवाल सरकार विचार कर रही है। दिल्ली सरकार नई एक्साइज पॉलिसी लाती है तो शराब के दाम 50 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा गठित एक विशेषज्ञों के पैनल ने इन व्यापक बदलावों पर सुझाव दिया है, जिसमें शराब के दाम में 50 फीसदी बढ़ोतरी से लेकर ड्राई डे की संख्या घटना की सिफारिश की गई है।
वहीं, अगर केजरीवाल सरकार इस पैनल की बात को मंजूरी दे देती है तो शराब के दामों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी तय है। वहीं, सरकार के इस फैसले से राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। माना जा रहा है कि नई एक्साइज पॉलिसी के आने के बाद सरकार ने अपना राजस्व 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 8000 करोड़ रुपये तक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है।