HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. दिल्ली में महंगी हो सकती है शराब, 50 फीसदी बढ़ सकते हैं दाम

दिल्ली में महंगी हो सकती है शराब, 50 फीसदी बढ़ सकते हैं दाम

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। दिल्ली में शराब के दामों में जल्द बढ़ोतरी हो सकती है। इसको लेकर केजरीवाल सरकार विचार कर रही है। दिल्ली सरकार नई एक्साइज पॉलिसी लाती है तो शराब के दाम 50 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं। दरअसल, दिल्ली सरकार द्वारा गठित एक विशेषज्ञों के पैनल ने इन व्यापक बदलावों पर सुझाव दिया है, जिसमें शराब के दाम में 50 फीसदी बढ़ोतरी से लेकर ड्राई डे की संख्या घटना की सिफारिश की गई है।

पढ़ें :- Pune Accident: नशे में धुत ट्रक ड्राइवर ने फुटपाथ पर सो रहे 9 लोगों को रौंदा: 2 बच्चों समेत 3 की मौत, आरोपी गिरफ्तार

वहीं, अगर केजरीवाल सरकार इस पैनल की बात को मंजूरी दे देती है तो शराब के दामों में 50 फीसदी की बढ़ोतरी तय है। वहीं, सरकार के इस फैसले से राजस्व में भी बढ़ोत्तरी होगी। माना जा रहा है कि नई एक्साइज पॉलिसी के आने के बाद सरकार ने अपना राजस्व 5,000 करोड़ रुपये से बढ़ाकर 8000 करोड़ रुपये तक का राजस्व जुटाने का लक्ष्य रखा है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...