1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Liquor Scam : कोर्ट से ‘आप’ सांसद संजय सिंह को बड़ा झटका, न्यायिक हिरासत 27 अक्तूबर तक बढ़ाई

Liquor Scam : कोर्ट से ‘आप’ सांसद संजय सिंह को बड़ा झटका, न्यायिक हिरासत 27 अक्तूबर तक बढ़ाई

शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ( Rajya Sabha MP Sanjay Singh) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 27 अक्तूबर तक बढ़ा दी है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। शराब घोटाला (Liquor Scam) मामले में आम आदमी पार्टी (AAP) के राज्यसभा सांसद संजय सिंह ( Rajya Sabha MP Sanjay Singh) को राउज एवेन्यू कोर्ट (Rouse Avenue Court) से शुक्रवार को बड़ा झटका लगा है। कोर्ट ने उनकी न्यायिक हिरासत (Judicial Custody) 27 अक्तूबर तक बढ़ा दी है। वहीं, संजय सिंह (Sanjay Singh) ने दिल्ली अपनी गिरफ्तारी को चुनौती देते हुए दिल्ली उच्च न्यायालय का रुख किया। उन्होंने ट्रायल कोर्ट द्वारा उन्हें दी गई रिमांड को भी चुनौती दी है।

पढ़ें :- Sexual Harassment Case : बीजेपी सांसद बृज भूषण सिंह को तगड़ा झटका, राउज एवेन्यू कोर्ट ने खारिज की याचिका

उधर, ईडी (ED) ने आरोप लगाया है कि सिंह ने अब समाप्त हो चुकी दिल्ली शराब नीति (Delhi Liquor Policy) को तैयार और लागू कराने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई थी। इसका उद्देश्य कथित तौर पर कुछ शराब निर्माताओं, थोक और खुदरा विक्रेताओं को लाभ पहुंचाना था। राज्यसभा सांसद संजय सिंह (AAP MP Sanjay Singh)  को उनके आवास पर केंद्रीय एजेंसी की तलाशी के बाद 4 अक्टूबर को ईडी (ED) ने ने गिरफ्तार कर लिया था। 5 अक्टूबर को उन्हें 10 अक्टूबर तक ईडी (ED) ने की हिरासत में भेज दिया गया था। उनकी रिमांड 13 अक्टूबर तक बढ़ा दी गई थी।

संजय सिंह (Sanjay Singh)को गिरफ्तार करने के बाद ईडी (ED) ने ने कोर्ट में पेश किया था। जहां से कोर्ट ने सांसद को पांच दिनों की ईडी (ED) नेकी रिमांड पर भेज दिया था। रिमांड के दौरान सिंह से पूछताछ हुई तो वहीं दूसरी तरफ उनके करीबियों को समन जारी कर पूछताछ के लिए बुलाया गया। ईडी (ED) ने ने विवेक त्यागी और सर्वेश मिश्रा को समन जारी कर पूछताछ की।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...