निकाय चुनाव के लिए लखीमपुर खीरी जिले में चार मई को मतदान होना है। इसका मतगणना 13 मई को होगी। मतदान और मतगणना के बिच किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो इसको लेकर प्रशासन काफी सख्त नजर आ रही है। पुलिस प्रशसन ने आदेश जारी किया है कि मतदान से 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हो जाएंगी।
निकाय चुनाव के लिए लखीमपुर खीरी जिले में चार मई को मतदान होना है। इसका मतगणना 13 मई को होगी। मतदान और मतगणना के बिच किसी भी तरीके की दिक्कत ना हो इसको लेकर प्रशासन काफी सख्त नजर आ रही है। डीएम ने आदेश जारी किया है कि मतदान से 48 घंटे पहले ही शराब की दुकानें पूर्ण रूप से बंद हो जाएंगी।
डीएम महेंद्र बहादुर सिंह ने बताया कि चुनाव में किसी प्रकार की कोई अराजकता न हो, इसको लेकर दो मई की शाम छह बजे से लेकर मतदान होने तक जिले की समस्त शराब की दुकानें बंद रहेंगी।
इसी तरह मतगणना से एक दिन पहले शाम छह बजे दुकानें बंद हो जाएंगी, और 14 मई को खुलेंगी। डीएम ने सभी अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार का अराजकता नहीं होना चाहिए और जो भी शख्स इस आदेश का पालन नहीं करेगा उसके खिलफा सक्त कार्रवाई की जाएगी।