कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि, डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है। यूपी के कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया
कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में अस्पताल की बड़ी लापरवाही सामने आयी है। आरोप है कि, यहां पर संक्रमित खून चढ़ाए जाने से 14 बच्चों की जिंदगी दांव पर लग गई है। अस्पताल प्रशासन की बड़ी लापरवाही उजागर होने के बाद सियासी सरगर्मी भी बढ़ गयी है। कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे से लेकर समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने इस मामले में यूपी सरकार के साथ ही स्वास्थ्य विभाग पर निशाना साधा है। हालांकि, अस्पताल के शीर्ष अधिकारी ने रिपोर्ट को खारिज कर दिया है। अधिकारी ने कहा कि कथित तौर पर अफवाह फैलाने के आरोप में जांच का आदेश दिया गया है।
कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खरगे ने एक्स पर लिखा कि, डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है। यूपी के कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया, जिससे इन बच्चों को HIV AIDS और हेपेटाइटिस B, C जैसी चिंताजनक बीमारिया हो गई हैं। ये गंभीर लापरवाही शर्मनाक है। मासूम बच्चों को भाजपा सरकार के इस अक्षम्य अपराध की सजा भुगतनी पड़ रही है। मोदी जी कल हमें 10 संकल्प लेने की बड़ी-बड़ी बातें सिखा रहे थे, क्या उन्होंने कभी अपनी भाजपा सरकारों की रत्ती भर भी जवाबदेही तय की है?
डबल इंजन सरकार ने हमारी स्वास्थ्य व्यवस्था को डबल बीमार कर दिया है।
यूपी के कानपुर में एक सरकारी अस्पताल में थैलीसीमिया के 14 बच्चों को संक्रमित खून चढ़ा दिया गया, जिससे इन बच्चों को HIV AIDS और हेपेटाइटिस B, C जैसी चिंताजनक बीमारियाँ हो गई हैं।
ये गंभीर लापरवाही शर्मनाक है।…
पढ़ें :- जो लोग अपनी ही पार्टी में शालीनता और मर्यादा का पालन नहीं कर सकते, वे दूसरों को सीख देने का अधिकार देते हैं खो... अखिलेश पर केशव मौर्य का निशाना
— Mallikarjun Kharge (@kharge) October 25, 2023
अखिलेश यादव ने भी साधा निशाना
इस मामले को लेकर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव ने भी सरकार पर निशाना साधा है। उन्होंने कहा कि, उप्र में संक्रमित ख़ून चढ़ाने से 14 बच्चों को HIV और हेपेटाइटिस का संक्रमण होना बेहद गंभीर बात है। इस लापरवाही की तत्काल जांच हो और इस तरह की घातक गलती की सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए। उप्र में चिकित्सा व्यवस्था देखनेवाला कोई नहीं है।
उप्र में संक्रमित ख़ून चढ़ाने से 14 बच्चों को HIV और हेपेटाइटिस का संक्रमण होना बेहद गंभीर बात है। इस लापरवाही की तत्काल जाँच हो और इस तरह की घातक गलती की सख़्त से सख़्त सज़ा दी जाए।
उप्र में चिकित्सा व्यवस्था देखनेवाला कोई नहीं है।
पढ़ें :- मतदान को बाधित करने के लिए ‘नोटिस-चेतावनी’ के लाल कार्ड बांटकर मतदाताओं पर दबाव बना रहा प्रशासन : अखिलेश यादव
— Akhilesh Yadav (@yadavakhilesh) October 25, 2023