1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Lok Sabha Elections 2024 : पश्चिम बंगाल में TMC अकेले लड़ेगी चुनाव , ममता बनर्जी आज करेगी उम्मीदवारों का ऐलान

Lok Sabha Elections 2024 : पश्चिम बंगाल में TMC अकेले लड़ेगी चुनाव , ममता बनर्जी आज करेगी उम्मीदवारों का ऐलान

Lok Sabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस (TMC) रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में 'जन गर्जन सभा' (Jan Garjan Sabha) से  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) अभियान की शुरुआत करेगी। इस दौरान टीएमसी (TMC)  सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) राज्य की सभी 42 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी। इसके साथ यह भी साफ हो गया है। टीएमसी (TMC)  राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lok Sabha Election 2024: तृणमूल कांग्रेस (TMC) रविवार को कोलकाता के ब्रिगेड परेड ग्राउंड में ‘जन गर्जन सभा’ (Jan Garjan Sabha) से  लोकसभा चुनाव 2024 (Lok Sabha Elections 2024) अभियान की शुरुआत करेगी। इस दौरान टीएमसी (TMC)  सुप्रीमो ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) राज्य की सभी 42 सीट पर उम्मीदवारों की घोषणा करेंगी। इसके साथ यह भी साफ हो गया है। टीएमसी (TMC)  राज्य में अकेले चुनाव लड़ेगी।

पढ़ें :- संदेशखाली को लेकर ममता सरकार पर जेपी नड्डा का निशाना, कहा-जनता देगी करारा जवाब

यह पहला मौका है, जब पार्टी ब्रिगेड परेड ग्राउंड में मेगा सार्वजनिक रैली में अपने उम्मीदवारों की सूची की घोषणा कर रही है। रैली से पहले ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक वीडियो पोस्ट किया। इस वीडियों में उन्होंने लोगों से रैली में शामिल होने का आग्रह किया। उन्होंने वीडियो पोस्ट करते हुए लिखा कि बंगाल के धैर्य और शिष्टाचार को उसकी कमजोरी नहीं समझा जाना चाहिए।

किसी और पार्टी के नेता नहीं होंगे शामिल

अब तक किसी भी राष्ट्रीय विपक्षी नेता के रैली में उपस्थित होने की कोई पुष्टि नहीं हुई है। रैली में पार्टी अपने खुद के राष्ट्रीय नेताओं को सामने लेकर आएगीय यह नेता लोगों का उत्साह बढ़ाने के लिए मंच पर मौजूद होंगे। इन नेताओं में रिपुन बोरा और सुष्मिता देव, मुकुल संगमा, ललितेश राजेश त्रिपाठी, कीर्ति आजाद, शत्रुघ्न सिन्हा, साकेत गोखले और सागरिका घोष शामिल हैं।

पढ़ें :- सीएम अरविंद केजरीवाल के स्वास्थ्य की समीक्षा, एम्स के डॉक्टरों ने इन्सुलिन लेने की दी सलाह
इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...