HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. लोकसभा की सुरक्षा में चूक पर बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला-सदन में कूदने की घटना की जांच की जा रही

लोकसभा की सुरक्षा में चूक पर बोले लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला-सदन में कूदने की घटना की जांच की जा रही

लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा कि, शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

नई दिल्ली। लोकसभा में कार्यवाही के दौरान संसद के अंदर दर्शक दीर्घा से दो युवक कूद गए। इस दौरान इस शख्स ने फ्लोरोसेंट गैस का छिड़काव कर दिया। इस दौरान सांसदों ने मशक्त के बाद उन्हें दबोच लिया। सबसे बड़ी बात ये है कि, संसद पर हमले की बरसी के दिन इस तरह की घटना सामने आयी है। सांसदों ने भी इस घटना के बाद सुरक्षा व्यवस्था पर सवाल खड़े किए हैं।

पढ़ें :- ओम बिरला ने धक्का-मुक्की मामले में लिया बड़ा एक्शन; संसद के किसी भी द्वार पर नहीं होगा विरोध प्रदर्शन!

वहीं, इस बीच लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला (Lok Sabha Speaker Om Birla) ने कहा कि, शून्यकाल के दौरान हुई घटना की लोकसभा अपने स्तर पर संपूर्ण जांच कर रही है। इस संबंध में दिल्ली पुलिस को भी जरूरी निर्देश दे दिए गए हैं। प्राथमिक जांच के अनुसार यह सिर्फ साधारण धुआं था इसलिए यह धुआं चिंता का विषय नहीं है।

साथ ही कहा, हम किसी पर आरोप नहीं लगा रहे हैं, सुरक्षा में चूक की जांच जारी है। मैं पूरी बात से सदन को अवगत कराऊंगा। उन्होंने कहा, 1-2 घंटे बाद हम बैठेंगे और चर्चा करेंगे कि संसद की व्यवस्था को कैसे और दुरुस्त किया जा सकता है, सबके सुझाव सुने जायेंगे।

बताया जा रहा लोकसभा की कार्यवाही के दौरान घुसे दोनों युवकों में एक नाम सागर बताया जा रहा है। सांसद दानिश अली ने बताया कि दोनों लोग लोकसभा विजिटर पास से आए थे। वहीं, अब दोनों को हिरासत में लेकर पुलिस ने पूछताछ शुरू कर दी है। वहीं, इस बीच लोकसभा की कार्रवाई को दो बजे तक स्थगित कर दी गयी है।

 

पढ़ें :- भाजपा सांसदों ने मुझे धक्का दिया और उनके घुटने में लगी चोट, खड़गे ने लोकसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र जांच की मांग की

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...