भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच ओवल के क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। कल मैच का पहला दिन था। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर के पहले बल्लेबाजी करने का न्योता भारतीय टीम को दिया। पिछले मैच की ही तरह भारत के बल्लेबाज इस मैच में भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों के सामने बेबस नजर आये।
Lord: भारत और इंग्लैंड के बीच पांच टेस्ट मैचों की सीरीज का चौथा मैच(Match) ओवल के क्रिकेट मैदान पर खेला जा रहा है। कल मैच का पहला दिन था। इंग्लैंड ने टॉस जीत कर के पहले बल्लेबाजी करने का न्योता भारतीय टीम को दिया। पिछले मैच की ही तरह भारत के बल्लेबाज इस मैच में भी इंग्लैंड के तेज गेंदबाजों(Bowler) के सामने बेबस नजर आये। भारत की पूरी टीम 191 के कुल स्कोर पर आलआउट हो गई।
इस दौरान भारत की तरफ से कप्तान विराअ कोहली ने 50 रन तथा आलराउंडर शार्दुल(shardul) ठाकुर ने तेज तर्रार बल्लेबाजी करते हुए 36 गेंदों पर 57 रनों की ताबड़तोड़ पारी खेली। शार्दुल ने इस दौरान सात चौके और तीन छक्के(Six) लगाए। शार्दुल को ‘लॉर्ड’ के नाम से बुलाया जाने लगा है। उन्होंने कुछ अहम मौकों पर अपनी गेंदबाजी और बल्लेबाजी से टीम इंडिया को मुश्किल से उबारा है, जिसके चलते फैन्स ने उनको( Lord ) शार्दुल ठाकुर बुलाना शुरू कर दिया।
🎥 @imShard is happy with the love he's getting from his teammates & not to forget some legendary nicknames 😉
"Tula maanla re" Shardul 😃 #TeamIndia #ENGvIND pic.twitter.com/iWA5ftJ44Q
— BCCI (@BCCI) September 3, 2021
पढ़ें :- Champions Trophy 2025 : भारत की आपत्ति के बाद ICC ने पाकिस्तान को दिया बड़ा झटका, कहा- PoK नहीं जाएगी चैम्पियंस ट्रॉफी
जब शार्दुल से इस बारे में सवाल किया गया, तो उनकी भी हंसी छूट गई। उन्होंने कहा कि लॉर्ड बस मीम है, जो सोशल मीडिया(Media) पर शुरू हुई थी। शार्दुल का बेस्ट टेस्ट स्कोर 67 रनों का है, जो उन्होंने ऑस्ट्रेलिया(Australiya) के खिलाफ यादगार ब्रिसबेन टेस्ट में बनाया था। भारत ने वह टेस्ट तीन विकेट से जीतकर ऑस्ट्रेलिया में चार मैचों की सीरीज पर 2-1 से कब्जा किया था। शार्दुल अभी तक कुल 130 टेस्ट रन बना चुके हैं और 11 टेस्ट विकेट ले चुके हैं। दूसरे टेस्ट में वह चोट(Chot) के चलते बाहर हो गये थे।