HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Love Jihad : वर्दीधारी महिलाएं भी अब हो रही हैं लव जिहाद का शिकार? भाई ने बताई हैरान करने वाली सच्चाई

Love Jihad : वर्दीधारी महिलाएं भी अब हो रही हैं लव जिहाद का शिकार? भाई ने बताई हैरान करने वाली सच्चाई

Love Jihad in Bareilly: यूपी (UP) देश के उन राज्यों में शुमार है जहां लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ बेहद कठोर कानून है। लेकिन फिर भी प्रदेश में लगातार इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। आम महिला क्या यहां तो खाकी पहननी वाली महिलाएं भी इसका शिकार हो रही हैं? अब बरेली में तैनात यूपी पुलिस (UP Police) की महिला सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) से जुड़ा मामला सामने आया है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Love Jihad in Bareilly: यूपी (UP) देश के उन राज्यों में शुमार है जहां लव जिहाद (Love Jihad) के खिलाफ बेहद कठोर कानून है। लेकिन फिर भी प्रदेश में लगातार इससे जुड़े मामले सामने आ रहे हैं। आम महिला क्या यहां तो खाकी पहननी वाली महिलाएं भी इसका शिकार हो रही हैं? अब बरेली में तैनात यूपी पुलिस (UP Police) की महिला सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) से जुड़ा मामला सामने आया है।

पढ़ें :- इशारों-इशारों में कुमारी शैलजा का भूपेंद्र हुड्डा पर निशाना, कहा-चुनाव के दौरान बहुत सी बातें हुईं, आज कहना अच्छा नहीं लगेगा

महिला सब-इंस्पेक्टर (दरोगा) बरेली के ही एक मुस्लिम कारोबारी से शादी रचाना चाहती है। दोनों ने बकायदा एसडीएम कोर्ट (SDM Court) में स्पेशल मैरिज एक्ट (Special Marriage Act) के तहत विवाह करने की अर्जी लगाई । इसके बाद जब अदालत से दोनों के परिवार वालों के पास नोटिस पहुंचा तो बवाल मच गया। महिला दरोगा के भाई ने इस पर कड़ी आपत्ति जताते हुए मुस्लिम कारोबारी पर उसकी बहन का ब्रेनवॉश करने का आरोप लगाया।

 भाई ने एडीजी से की शिकायत

कोर्ट से नोटिस मिलने के बाद महिला दरोगा के भाई ने एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा (ADG Bareilly Zone PC Meena) से मिलकार अपनी शिकायत दर्ज कराई है। भाई ने अपनी शिकायत में बताया कि उसकी दरोगा बहन को आरोपी युवक कई बार अपनी गाड़ी से ड्यूटी पर लाने और ले जाने का काम करता था। इस दौरान वह उसके नजदीक आया। जिसके बाद आरोपी मेरी बहन को मजार पर ले जाने लगा। जहां युवक ने दरोगा बहन का माइंड वाश कर इस्लाम धर्म को कबूल करने के लिए बाध्य करने लगा। शिकायतकर्ता का आरोप है कि आरोपी गलत तरह से मेरी बहन क रजामंद कर रहा है।

ब्लैकमेल करने का लगाया

पढ़ें :- 70th National Film Awards LIVE : राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू विजेताओं को कर रही हैं सम्‍मानित, दादा साहेब फाल्के अवॉर्ड लेने पहुंचे मिथुन चक्रवर्ती

आरोप महिला पुलिसकर्मी के भाई ने आरोपी मुस्लिम कारोबारी पर बहन को ब्लैकमेल करने का आरोप भी लगाया। भाई ने कहा कि मेरी बहन को प्रेमजाल में फंसाकर आरोपी ने उसके कई सारे निजी फोटो और वीडियो बना लिए, अब वो उन्हीं के जरिए मेरी बहन को ब्लैकमेल कर शादी करने का दबाव बना रहा है। महिला दरोगा के भाई ने एडीजी पीसी  मीणा (ADG  PC Meena)  से किसी तरह इस शादी को रूकवाने की गुहार लगाई है और साथ ही उसका ट्रांसफर बरेली रेंज के जिलों से बाहर सहारनपुर या मुरादाबाद रेंज के जिलों में कर देने की मांग की है।

महिला दरोगा का हुआ ट्रांसफर

भाई की शिकायत पर एडीजी बरेली जोन पीसी मीणा (ADG Bareilly Zone PC Meena) ने महिला दरोगा का ट्रांसफर संभल जिले में कर दिया है। शिकायतकर्ता ने जिस शख्स पर आरोप लगाया है उसका नाम मोहम्मद ताबिश है और वह बरेली में लकड़ी का कारोबार करता है। महिला दरोगा के भाई के मुताबिक, आरोपी उसकी बहन से उम्र में काफी बड़ा है।

मेरठ की रहने वाली है महिला दरोगा

कथित लव जिहाद का शिकार हुईं महिला दरोगा रेशू मलिक (Female Inspector Reshu Malik) जाट बिरादरी से आती हैं और मेरठ जिले के परीक्षितगढ़ थानाक्षेत्र की रहने वाली हैं। 2017 में उनका सेलेक्शन दरोगा पद पर हुआ था। तब से वह बरेली जिले में तैनात है। पहले उनकी तैनाती जिले के देहात क्षेत्र में रहती थी लेकिन बीते कुछ समय से वह शहर के थाने में तैनात है। महिला दरोगा के भाई के मुताबिक, आरोपी पुलिस थाने आया-जाया करता था। इसी दौरान करीब सालभर पहले उसने उसकी बहन से पहले दोस्ती की और फिर उसे अपने प्रेमजाल में फंसा लिया।

पढ़ें :- Nobel Prize 2024 in Physics: जॉन हॉपफील्ड और जेफ्री हिंटन ने भौतिकी में जीता नोबेल पुरस्कार

मामला सामने आने के बाद महिला दरोगा

गायब जिस महिला दरोगा को लेकर इतना बवाल हो रहा है, वह कुछ समय से बिना सूचना के ड्यूटी से गायब चल रही हैं। उनके पास करीब दस विवेचना लंबित है जानकारी के मुताबिक, दरोगा की अनुपस्थिति में सीओ (CO) ने इस्पेक्टर से जवाब भी तलब किया है। महिला दरोगा का फोन भी स्वीच ऑफ आ रहा है। बरेली के एसपी सिटी राहुल भाटी (SP City of Bareilly Rahul Bhati) ने कहा कि दरोगा से बिना सूचना दिए गायब होने के बारे में स्पष्टीकरण मांगा जाएगा। साथ ही उन्होंने कहा कि पुलिस को उनकी निजी जिंदगी से कोई मतलब नहीं है।

 

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...