HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. मंहगाई का बड़ा झटका : घरेलू LPG Cylinder 50 रुपये महंगा, कॉर्मशियल के दाम 350 रुपये की भारी इजाफा, जानें अब कितने में मिलेगा?

मंहगाई का बड़ा झटका : घरेलू LPG Cylinder 50 रुपये महंगा, कॉर्मशियल के दाम 350 रुपये की भारी इजाफा, जानें अब कितने में मिलेगा?

LPG Cylinder Price : तेल कंपनियों ने आम लोगों को मार्च की पहली तारीख को महंगाई का जोर का झटका दिया है। एलपीजी की कीमतों (LPG Cylinder Price) में भारी बढ़ोत्तरी की है। घरेलू गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। कीमत में इजाफे के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत 1103 रुपये हो गई है, जो पहले 1053 रुपये हुआ करती थी।

By संतोष सिंह 
Updated Date

LPG Cylinder Price : तेल कंपनियों ने आम लोगों को मार्च की पहली तारीख को महंगाई का जोर का झटका दिया है। एलपीजी की कीमतों (LPG Cylinder Price) में भारी बढ़ोत्तरी की है। घरेलू गैस के दाम में 50 रुपये की बढ़ोत्तरी कर दी गई है। कीमत में इजाफे के बाद अब दिल्ली में 14.2 किलो घरेलू रसोई गैस सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder) की कीमत 1103 रुपये हो गई है, जो पहले 1053 रुपये हुआ करती थी। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder)  की कीमतों में 350 रुपये की भारी – भरकम बढ़ोत्तरी की गई है। तेल कंपनियों के फैसले के बाद राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder)  की कीमत 2119.50 रुपये हो गई है। गैस सिलेंडरों की नई दरें आज यानी बुधवार 1 मार्च से ही प्रभाव में आ जाएंगी।

पढ़ें :- Hockey Women’s Asian Champions Trophy 2024 : भारतीय महिला हॉकी टीम ने फाइनल में चीन को हराया, तीसरी बार जीता खिताब

फरवरी में गैस की कीमतें स्थिर रही

ऑयल कंपनियां हर माह की पहली और 16 तारीख को गैस की कीमतें अपडेट करती हैं। पिछले माह यानी फरवरी में गैस की कीमतें स्थिर रही थीं। इसलिए माना जा रहा था कि इस महीने रसोई गैस सिलेंडर (LPG Cylinder Price) के दाम बढ़ेंगे। इससे पहले जनवरी में गैस की कीमतें बढ़ी थीं। 1 जनवरी 2023 यानी साल के पहले दिन कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder)  के दाम में 25 रूपये की बढ़ोतरी की गई थी। इस बढ़ोतरी के बाद दिल्ली में 19 किलो वाले कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत 1769 रुपये, मुंबई में 1721 रूपये, कोलकाता में 1870 रुपये और चेन्नई में 1917 रूपये हो गया था।

साल 2022 में खूब बढ़े थे दाम

पिछले साल यानी 2022 में गैस सिलेंडरों की कीमत में कई बार बढ़ोतरी की गई थी। पिछले साल घरेलू एलपीजी सिलेंडर (Domestic LPG Cylinder)  के दामों में कुल 153.5 रुपये की बढ़त दर्ज की गई। वहीं, कमर्शियल गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) की कीमत तो पिछले साल के मध्य में ही दो हजार के पार निकल गई थी। बाद में कीमतों में कटौती की गई। आपको बता दें कि तेल कंपनियों द्वारा एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में इजाफे के बाद रसोई का बजट बढ़ना तय है। इसी के साथ अब बाहर खाना खाना भी महंगा हो जाएगा। होली से पहले आम लोगों के साथ-साथ होटल-रेस्टोरेंट का कारोबार करने वाले लोगों के लिए ये एक बड़ा झटका है।

पढ़ें :- तेलंगाना में हमारी सरकार ने जातिगत गिनती का 70 फीसदी से ज़्यादा काम कर लिया पूरा : राहुल गांधी

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...