HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. LPG Cylinder Price : माह के पहले ही दिन महंगाई से राहत, एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे, जानिए अपने शहर में कीमत

LPG Cylinder Price : माह के पहले ही दिन महंगाई से राहत, एलपीजी सिलेंडर के दाम घटे, जानिए अपने शहर में कीमत

जून माह की पहली तारीख को ही महंगाई से आम जनता को राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Prices Fell) की गई है। ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Cylinder Price) में की गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Cylinder Price)  83.50 रुपये घट गई है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। जून माह की पहली तारीख को ही महंगाई से आम जनता को राहत मिली है। एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती (LPG Cylinder Prices Fell) की गई है। ये कटौती कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Cylinder Price) में की गई है। कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत (Commercial LPG Cylinder Price)  83.50 रुपये घट गई है।

पढ़ें :- Cold Weather Update : पहाड़ों पर बर्फबारी, मैदान में बारिश, पूरे उत्तर भारत में ठंड का थर्ड डिग्री टॉर्चर जारी, घने कोहरे से गाड़ियों की रफ्तार पर ब्रेक

इस तरह सरकारी तेल कंपनियों ने देश के करोड़ों लोगों को महंगाई से राहत दी है। तेल कंपनियों ने कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों (Commercial LPG Cylinder Price)  में कटौती की है। कंपनियों ने 19 किलोग्राम वाले गैस सिलेंडर के दाम 83.50 रुपये घटा दिये हैं। नई दरें आज से ही लागू हो गई हैं। हालांकि, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों (Domestic LPG cylinder prices) में कोई बदलाव नहीं किया गया है।

जानें आज क्या है 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर के भाव?

राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर का भाव (LPG cylinder prices)घटकर 1773 रुपये हो गया है। औद्योगिक नगरी मुंबई में यह सिलेंडर 1725 रुपये में मिल रहा है। 19 किलोग्राम के एलपीजी सिलेंडर क दाम (LPG cylinder prices) कोलकाता में 1875.50 रुपये है। वहीं, चेन्नई में यह सिलेंडर 1937 रुपये में मिल रहा है।

जयपुर, पटना, इंदौर में सिलेंडर की कीमतें

पढ़ें :- Bijapur Encounter : सुरक्षाबलों ने मुठभेड़ में तीन नक्सलियों को किया ढ़ेर, दोनों तरफ से अभी भी फायरिंग जारी

10 किलोग्राम वाला एलपीजी सिलेंडर (LPG cylinder) पटना में 2037 रुपये का मिल रहा है। वहीं, 14 किलो वाला सिलेंडर यहां 1201 रुपये में मिल रहा है। राजस्थान की राजधानी जयपुर की बात करें, तो यहां कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder Price)  1796 रुपये का है। वहीं, घरेलू रसोई गैस सिलेंडर 1106.50 रुपये का है। इंदौर की बात करें, तो यहां कमर्शियल सिलेंडर 1877 रुपये का है और घरेलू सिलेंडर 1131 रुपये का है।

एयरलाइन कंपनियों को भी राहत

सरकारी तेल कंपनियों ने महीने की पहली तारीख पर एयरलाइन कंपनियों को भी बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने जेट फ्यूल की कीमतों (jet fuel prices) को घटा दिया है। जेट फ्यूल की कीमत में 6632.25 रुपये/KL की कमी की गई है। इस समय एयलाइन कंपनियों का पीक ट्रैवल सीजन है। ऐसे में फ्यूल के दाम घटने से इन्हें काफी फायदा होगा।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...