HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Lucid Gravity Electric Car :  ल्यूसिड मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, अगले साल हो सकती है लॉन्च

Lucid Gravity Electric Car :  ल्यूसिड मोटर्स की इलेक्ट्रिक कार से उठा पर्दा, अगले साल हो सकती है लॉन्च

अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ल्यूसिड मोटर्स ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो में अपनी पहली एसयूवी ग्रेविटी को पेश कर दिया है।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lucid Gravity Electric Car : अमेरिका स्थित इलेक्ट्रिक वाहन निर्माता ल्यूसिड मोटर्स ने लॉस एंजिल्स ऑटो शो में अपनी पहली एसयूवी ग्रेविटी को पेश कर दिया है। 2016 में एयर सेडान के बाद ब्रांड द्वारा अनावरण किया जाने वाला पहला वाहन, यह एसयूवी सेगमेंट में उसके प्रवेश का प्रतीक है। अमेरिकी बाजार में $80,000 से कम की शुरुआती कीमत है। इस गाड़ी में 7 लोग बैठ सकते हैं। यह इलेक्ट्रिक कार 5-मीटर से अधिक लंबी, 2.2-मीटर से अधिक चौड़ी और 1.7-मीटर ऊंची है। कंपनी 024 के अंत तक ग्रेविटी एसयूवी का निर्माण शुरू कर देगी।

पढ़ें :- इस कंपनी के टू-व्हीलर पर टूटे विदेशी ग्राहक, करीब 90 फीसदी बढ़ा एक्सपोर्ट, एक माह करीब 3 लाख यूनिट मोटरसाइकिल की बिक्री

ग्रेविटी में अंदर की तरफ दो स्क्रीन हैं। एक 34 इंच का घुमावदार डिस्प्ले है जो स्टीयरिंग व्हील के ऊपर स्थित है, जो डैशबोर्ड के मध्य तक फैला हुआ है। इंटीरियर में एक फ्लैट-बॉटम स्टीयरिंग व्हील, एसी वेंट शामिल हैं जो पूरे डैशबोर्ड में फैले हुए हैं, साथ ही एक ग्लास सेंटर कंसोल भी है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...