HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ख़बरें जरा हटके
  3. Lucknow Market :ईद पर लखनऊ की इन जगहों पर करें शॉपिंग, मिलता है सबसे सस्ता सामान

Lucknow Market :ईद पर लखनऊ की इन जगहों पर करें शॉपिंग, मिलता है सबसे सस्ता सामान

अमीनाबाद के लिए ऐसा कहा जाता है कि यहां यहां शादी से लेकर कपड़ा और अन्य सामान भी आसानी से मिलता है। इतना ही नहीं यहां पढ़ाई लिखाई से लेकर किताब कॉपी उचित दामों में मिलता है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

अगर आप दुविधा में है कि इस ईद पर शॉपिंग कहां करें। तो हम आपकी मदद करते हैं। लखनऊ की सबसे सस्ती बाजारों के बारे में जहां आपको सबसे सस्ता सामान मिलेगा।

पढ़ें :- Video- ये पाकिस्तानी लड़की नहीं गई स्कूल, फिर भी बोलती है 6 फर्राटेदार भाषाएं, शुमायला ने साबित किया प्रतिभा नहीं होती संसाधन की मोहताज

नक्कास बाजार

लखनऊ में पुराने लखनऊ में रविवार को नक्खास बाजार है। जहां आपको 50 रुपये से 10 हजार रुपये तक के कपड़े मिलते है। नक्खास बाजार करीब 200 साल पुराना है। यहां आपको लकड़ी का सामान, घर, रसोई, कपड़ा से लेकर पालतू जानवर तक बिकते नजर आएंगे।

अमीनाबाद बाजार

अमीनाबाद के लिए ऐसा कहा जाता है कि यहां यहां शादी से लेकर कपड़ा और अन्य सामान भी आसानी से मिलता है। इतना ही नहीं यहां पढ़ाई लिखाई से लेकर किताब कॉपी उचित दामों में मिलता है। इसके अलावा चिकन ,मटन ,फीस ,कुर्ता, साड़ी, जूते, आभूषण, शादी में प्रयोग की जाने वाली सभी वस्तुएं, महिलाओं के लिए ड्रेसेस, झुमके, इत्यादि। यह बताना संभव नहीं है कि आप यहां से क्या-क्या खरीदे हैं क्योंकि, यह एक ऐसा बाजार है, जहां आप कि जाते ही आपके जरूरत के सारी चीजें आसानी से सस्ते दामों में मिल जाएंगे।

पढ़ें :- बिहार में पुरुष शिक्षक को गर्भवती बताकर दिया मातृत्व अवकाश, मैटरनिटी लीव का स्क्रीनशॉट सोशल मीडिया पर वायरल

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...