Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चार माह बाद एक फिर से कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिलने लगे हैं। बीते दिन कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित 13 मरीज मिले हैं। एक ही दिन 13 मरीज मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित (corona infected) सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
Lucknow News: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में चार माह बाद एक फिर से कोरोना संक्रमित (corona infected) मरीज मिलने लगे हैं। बीते दिन कोरोना वायरस (corona virus) से संक्रमित 13 मरीज मिले हैं। एक ही दिन 13 मरीज मिलने के बाद से हड़कंप मच गया है। कोरोना संक्रमित (corona infected) सभी मरीजों को होम आइसोलेशन में रखा गया है।
इनमें से तीन की ट्रेवल हिस्ट्री मिली है, जबकि दो लोगों ने विदेश जाने के लिए जांच कराई थी। इनमें से एक मरीज दूसरी बार जांच में भी पॉजिटिव पाया गया है। स्वास्थ्य विभाग के अफसरों के अनुसार सभी मरीजों की कोविड कमांड सेंटर से निगरानी की जाएगी।
वहीं, कोरोना के एक दिन में 13 मरीज मिलने के बाद से डीएम अभिषेक प्रकाश ने चिकित्सकीय व प्रशासनिक अधिकारियों और कर्मचारियों की छुट्यिां निरस्त कर दी है। साथ ही सभी अस्पतालों में कोविड वार्ड शुरू करने के निर्देश दिए गए हैं। आलमबाग, अलीगंज, सिल्वर जुबली व सरोजनीनगर आदि क्षेत्रों को रेड जोन में रखा गया है। बता दें कि, देश में कोरोना वायरस के ओमिक्रॉन स्वरूप के मामले तेजी से बढ़ रहे हैं। देश में अभी तक 145 मामले आ चुके हैं।