HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News : एटीएम बाबा का अब खेल हुआ खत्म ? यूपी पुलिस की रिमांड पर उगले कई अहम राज

Lucknow News : एटीएम बाबा का अब खेल हुआ खत्म ? यूपी पुलिस की रिमांड पर उगले कई अहम राज

Lucknow News: एटीएम लूट का मास्टर माइंड (Master Mind of ATM Loot) क्राइम की दुनिया में सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल एटीएम बाबा (Sudhir Mishra alias Bulbul ATM Baba) के नाम से मशहूर है। उस पर कई एटीएम लूटने का आरोप है। बीते तीन अप्रैल की रात उसने सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) इलाके में स्थित एसबीआई (SBI) का एटीएम काटकर 39.80 लाख रुपए पार कर दिये थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Lucknow News: एटीएम लूट का मास्टर माइंड (Master Mind of ATM Loot) क्राइम की दुनिया में सुधीर मिश्रा उर्फ बुलबुल एटीएम बाबा (Sudhir Mishra alias Bulbul ATM Baba) के नाम से मशहूर है। उस पर कई एटीएम लूटने का आरोप है। बीते तीन अप्रैल की रात उसने सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) इलाके में स्थित एसबीआई (SBI) का एटीएम काटकर 39.80 लाख रुपए पार कर दिये थे। 17 मई को उसे गिरफ्तार किया गया था। 19 मई से वह तीन दिन की पुलिस रिमांड (Police Remand) पर था। पूछताछ में उसने कुबूला था कि वाराणसी स्थित उसके घर में पौने दो लाख रुपए रखे हैं। पुलिस को वहां अलमारी में करीब सवा लाख रुपए बरामद हुए हैं।

पढ़ें :- Jhansi Medical College Fire Accident : एंट्री-एग्जिट का रास्ता एक, धुआं भरने से नहीं हो पाया रेस्क्यू और खत्म हुईं 10 जिंदगियां

सुधीर मिश्रा (Sudhir Mishra) पर बिहार सहित कई राज्यों में एटीएम चोरी (ATM Loot) से जुड़े मामले दर्ज हैं। वाराणसी के रोहनियां इलाके में उसका तीन मंजिला मकान है। पुलिस जब वहां पहुंची तो मरम्मत का काम हो रहा था। तलाशी के दौरान पुलिस को उसके घर की अलमारी से करीब सवा लाख रुपए बरामद हुए हैं। एटीएम चोरी (ATM Loot) में शामिल उसकी पत्नी रेखा सहित पांचों अन्य आरोपित फरार चल रहे हैं। रेखा गांव की मुखिया है। पुलिस का कहना है कि आरोपितों का सुराग मिले हैं, जल्द ही सभी सलाखों के पीछे होंगे।

एटीएम बाबा (ATM Baba) से पूछताछ में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं। रिमांड के दौरान पुलिस ने उसकी फरार पत्नी रेखा के बारे में भी पूछताछ की। पुलिस ने उससे कई नंबर दिखाकर कॉल डिटेल ली और पूछा कि रेखा जिससे सबसे अधिक बात करती थी, वह करीबी कौन है? एटीएम बाबा ने कुछ नंबरों को देखा और कहा कि ये रिश्तेदार हैं। इस बीच उसने खुद की पत्नी को निर्दोष भी बताया, लेकिन पुलिस ने जब पूछा कि अगर वह निर्दोष हो तो छिपकर क्यों भाग रही है? इस पर उसे कोई जवाब नहीं सूझा। उसने पुलिस को बताया कि वह अपने मायके गई है, पुलिस ने कहा कि टीम को वहां पर वह नहीं मिली है। इस पर उसने कहा कि हो सकता है कि रेखा राजस्थान चली गई हो, वहां उसे जाना था।

पुलिस का दावा जल्द गिरफ्तार होंगे अन्य फरार

रिमांड खत्म होने के बाद पुलिस ने सुधीर मिश्रा उर्फ एटीएम बाबा (Sudhir Mishra alias Bulbul ATM Baba) को कोर्ट में पेश किया और फिर जेल भेज दिया है। पुलिस को दावा है कि अन्य फरार आरोपितों को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। पूछताछ में मिले सुरागों पर टीम काम कर रही है।

पढ़ें :- नौतनवा:अरदास कर श्रद्धापूर्वक मनाई गई गुरु नानक जयंती

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...