बॉलीवुड स्टार एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की डिजाइनर और पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (Indian Penal Code Section 409) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
लखनऊ: बॉलीवुड स्टार एक्टर शाहरुख खान (Shahrukh Khan) की डिजाइनर और पत्नी गौरी खान (Gauri Khan) के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज की गई है. गौरी के खिलाफ भारतीय दंड संहिता की धारा 409 (Indian Penal Code Section 409) (आपराधिक विश्वासघात) के तहत मामला दर्ज किया गया है.
आपको बता दें, मुंबई के रहने वाले जसवंत शाह (Jaswant Shah) ने शिकायत दर्ज कराई थी, जिसमें आरोप लगाया गया था कि जिस कंपनी की गौरी ब्रांड एंबेसडर (Brand Ambassador) थीं, उसने 86 लाख रुपये चार्ज करने के बावजूद फ्लैट का कब्जा देने में विफल रही.
वहीं शिकायतकर्ता का आरोप है कि लखनऊ के सुशांत गोल्फ सिटी (Sushant Golf City) इलाके में तुलसियानी गोल्फ व्यू स्थित फ्लैट (Flats in Tulsiani Golf View) किसी और को दे दिया गया था.
View this post on Instagram
पढ़ें :- Lucknow: चारबाग स्टेशन से किडनैप हुए 5 साल के बच्चे की रेप के बाद हत्या; गोमतीनगर में मिली डेड बॉडी, एक गिरफ्तार
गौरी के अलावा, तुलस्यानी कंस्ट्रक्शन एंड डेवलपमेंट लिमिटेड के मुख्य प्रबंध निदेशक, अनिल कुमार तुलस्यानी (Anil Kumar Tulsiyani) और इसके निदेशक महेश तुलस्यानी (Mahesh Tulsiani) के खिलाफ भी शिकायत दर्ज की गई थी। शिकायतकर्ता ने कहा कि उसने ब्रांड एंबेसडर गौरी खान (Brand ambassador Gauri Khan) से प्रभावित होकर फ्लैट खरीदा था।