गोरखपुर से लखनऊ (Gorakhpur to Lucknow) आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर शुक्रवार सुबह मल्हौर रेलवे स्टेशन (Malhaur Railway Station) से गुजरते समय पथराव हुआ। इस वजह से ट्रेन की चेयरकार बोगी सी-3 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। बता दें कि पथराव के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई।
लखनऊ। गोरखपुर से लखनऊ (Gorakhpur to Lucknow) आ रही वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर शुक्रवार सुबह मल्हौर रेलवे स्टेशन (Malhaur Railway Station) से गुजरते समय पथराव हुआ। इस वजह से ट्रेन की चेयरकार बोगी सी-3 का शीशा क्षतिग्रस्त हो गया है। बता दें कि पथराव के कारण यात्रियों में अफरा-तफरी मच गई। ट्रेन में गस्त कर रही आरपीएफ (RPF) ने पथराव करने वालों की तलाशी के लिए सीसीटीवी कैमरा चेक करवा रही है।
बता दें कि इससे पहले बीते सात अगस्त को सफेदाबाद रेलवे स्टेशन (Safedabad Railway Station) के पास ट्रेन पर पथराव किया गया था, जिससे कोच का शीशा टूट गया था। अराजक तत्वों के पत्थर चलाने से कोच नंबर सी-2 के सीट नंबर 3 और 4 के पास वाली खिड़की का शीशा टूटा था। नौ जुलाई से वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) की शुरूआत हुई थी, जिसके बाद बीते दो माह में चार बार वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) पर पथराव हो चुका है, जिसके मामले आरपीएफ (RPF) ने दर्ज किये हैं। बाराबंकी में पथराव के मामले में तीन लोगों पर ही कार्रवाई हो सकी।
बकरी कटने का लिया था बदला
पिछली बार जब वंदे भारत एक्सप्रेस (Vande Bharat Express) में पथराव हुआ। तब उसकी वजह अजीब निकली थी। जांच में पता चला था कि स्थानीय गांव के निवासियों की कुछ बकरियां ट्रेन से कट गईं थीं। इसी का बदला लेने के लिए ट्रेन पर पत्थर चलाए गए थे। गनीमत यह थी कि इस पथराव से किसी यात्री को चोट नहीं पहुंची थी।