उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के कैसरबाग बस अड्डे पर गुरुवार को महिला रोडवेजकर्मी ने एक महिला यात्री को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। अब सोशल मीडिया में वीडियो में खूब वायरल हो रहा है।
उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) के कैसरबाग बस अड्डे पर गुरुवार को महिला रोडवेजकर्मी (female roadways worker) ने एक महिला यात्री (woman passenger) को दौड़ा दौड़ा कर पीटा। अब सोशल मीडिया में वीडियो और सीसीटीवी फुटेज खूब वायरल हो रहा है। अन्य कर्मचारी के बीच बचाव करने के बाद ही महिला यात्री को बचाया जा सका।
इस दौरान मौजूद लोगों में से किसी ने वीडियो बनाकर सोशल मीडिया में वायरल कर दिया। वीडियो वायरल होने के बाद महिला कर्मचारी को निंलबित करके जांच के आदेश दिए गए है।
Lucknow News : कैसरबाग बस अड्डे पर इंक्वायरी करना पड़ा भारी, महिला कर्मचारी ने यात्री की कर दी पिटाई, निलंबित, CCTV फूटेज Video Viral pic.twitter.com/h0G3zj8HTE
— princy sahu (@princysahujst7) June 23, 2023
महिला परिचालक फैजा फारुकी ने बसों की जानकारी नहीं बताई
कैसरबाग बस अड्डे उन्नाव के भगवंतनगर के लिए बस की जानकारी के लिए एक युवती पूछताछ काउंटर पहुंची थी। आरोप है कि पूछताछ कांउटर पर तैनात इंक्वायरी पर तैनात नियमित महिला परिचालक फैजा फारुकी ने बसों की जानकारी नहीं बताई।
महिला कर्मचारी ने युवती को दौड़ा दौड़ा कर पीटा
जानकारी न बताने पर फिर युवती ने फैजा से पूछा। बस इतना था कि फैजा ने आव देखा व ताव महिलाकर्मचारी ने युवती को पीटना शुरु कर दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि महिला कर्मचारी ने युवती को दौड़ा दौड़ा कर पीटा।
इस दौरान टाइम कीपर आमिर जावेद ने फैजा को रोका। कैसरबाग बस स्टेशन के सहायक क्षेत्रीय प्रबंधक राजकुमार ने बताया कि महिला कर्मी व युवती के बीच धक्कामुक्की का वीडियो सामने आया है। महिला कर्मचारी को निलंबित कर दिया गया है।