HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow News: सावन की पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, बलरामपुर अस्पताल के पास धंसी सड़क

Lucknow News: सावन की पहली बारिश ने खोली नगर निगम की पोल, बलरामपुर अस्पताल के पास धंसी सड़क

उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है। जगह जगह सड़कों पर जलभराव और खस्ताहाल सड़कें राजधानी की सूरत ए हाल बयान कर रहा है। नगर निगम की कार्यशैली की बखिया उधड़ने का काम किया लखनऊ के बलरामपुर इलाके की धंसी हुई सड़क ने।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lucknow News:  उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ में बारिश ने नगर निगम की पोल खोल दी है। जगह जगह सड़कों पर जलभराव और खस्ताहाल सड़कें राजधानी की सूरत ए हाल बयान कर रहा है। नगर निगम की कार्यशैली की बखिया उधड़ने का काम किया लखनऊ के बलरामपुर इलाके की धंसी हुई सड़क ने।

पढ़ें :- 'बंटोगे तो लुटोगे' बीजेपी सरकार ने किसानों की आय दोगुनी करने की बात कही थी, वो तो नहीं हुआ, कर्ज जरूर दोगुना हो गया : राकेश ​टिकैत

लखनऊ के बलरामपुर अस्पताल के पास क्रिश्चियन कालेज के पास सड़क धसने से उसमें कार फंस गई। कार के अचानक सड़क में घंसने इलाके में अफरा तफरी मच गई। आनन फानन में कार में बैठे लोगो बाहर निकाला गया। फिलहाल किसी के किसी प्रकार की चोटिल होने की कोई खबर नहीं है।

पढ़ें :- साइबर खतरों को पहचानने और निवारक कदम उठाने के लिए पूरी तरह रहें तैयार : मोहित अग्रवाल

जानकारी के अनुसार सिटी स्टेशन की तरफ से आर रही कार बलरामपुर अस्पताल के पास किश्चियन कालेज के नजदीक पहुंची अचानक सड़क धंस गई। कार उसी धंसी हुई सड़क में फंस गई। रास्ते से गुजर रहे राहगीरों ने आनन फानन में कार सवार लोगो को बाहर निकाला। इस हादसे में किसी के घायल होने की कोई सूचना नहीं है।

पढ़ें :- KGMU Foundation Day : सीएम योगी, बोले-पैसे की कमी नहीं, सेवाओं को बेहतर करने के बारे में सोचें और अच्छा व्यवहार करें

अखिलेश यादव ने भ्रष्टाचारियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग

समाजवादी पार्टी अध्यक्ष अखिलेश यादव ने बलरामपुर अस्पताल के पास धंसी सड़क औक कार की तस्वीर शेयर करके भ्रष्टाचारियों के खिलाफ तत्काल कार्रवाई की मांग की है। अखिलेश यादव ने कहा कि -ये है भाजपा के गड्ढे मुक्त उप्र के दावे का ज़मींदोज़ सच।

बलरामपुर हॉस्पिटल के पास सड़क धसने से गंभीर दुर्घटनाएँ हो सकती हैं क्योंकि आम जनता के अलावा यहाँ से बसें और एंबुलेंस भी आती-जाती हैं, इसकी तुरंत पक्की मरम्मत करवा कर भ्रष्टाचारियों पर तत्काल कार्रवाई हो।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...