1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow Rain : यूपी में मौसम का यू-टर्न, लखनऊ और उसके आसपास आज हो सकती है बारिश

Lucknow Rain : यूपी में मौसम का यू-टर्न, लखनऊ और उसके आसपास आज हो सकती है बारिश

यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) सहित आसपास के जिलों में मंगलवार को एक बार फिर से मौसम ने यू-टर्न (U-Turn) लिया है। लखनऊ (Lucknow)  और उसके आसपास मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा। हल्की धुंध और बादल के साथ दिन की शुरुआत हुई।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) की राजधानी लखनऊ (Lucknow) सहित आसपास के जिलों में मंगलवार को एक बार फिर से मौसम ने यू-टर्न (U-Turn) लिया है। लखनऊ (Lucknow)  और उसके आसपास मंगलवार की सुबह कोहरा छाया रहा। हल्की धुंध और बादल के साथ दिन की शुरुआत हुई।

पढ़ें :- मंडल रेल प्रबंधक, उत्तर रेलवे लखनऊ को उत्तरीय रेलवे मजदूर यूनियन सुलतानपुर ने ज्ञापन सौंपा

मौसम विभाग (Weather Department) बताया कि बूंदाबांदी के साथ मंगलवार को मौसम फिर करवट ले सकता है। आंचलिक मौसम विज्ञान केंद्र (Zonal Meteorological Center) के वरिष्ठ मौसम वैज्ञानिक अतुल कुमार सिंह (Senior Meteorologist Atul Kumar Singh) के मुताबिक लखनऊ समेत प्रदेश के कुछ इलाकों में हल्की बरसात के आसार हैं। बुधवार से फिर तापमान में गिरावट शुरू हो सकती है। बहरहाल सोमवार को अधिकतम तापमान 20.8 और न्यूनतम 10.1 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ।

मौसम का यह बदलाव इस सप्ताह बना रह सकता है। पूर्वी यूपी के कुछ जिलों में मंगलवार की सुबह कोहरा भी देखने को मिला। कोहरे के असर से लखनऊ, प्रयागराज और कानपुर से गुजरने वाले ट्रेनों विलंब से चल रही हैं। इधर लखनऊ अमौसी एयरपोर्ट (Lucknow Amausi Airport) पर भी विमान लेट से आ रहे हैं और विलंब से ही उड़ान भर पा रहे हैं।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...