HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow School Timings Revised : लखनऊ के स्कूलों का समय फिर बदला, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जारी किया संशोधित आदेश

Lucknow School Timings Revised : लखनऊ के स्कूलों का समय फिर बदला, डीएम सूर्यपाल गंगवार ने जारी किया संशोधित आदेश

यूपी (UP) में आसमान से आग बरस रही है। बढ़ती गर्मी से नौनिहालों की परेशानी को देखते हुए राजधानी लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार (DM Suryapal Gangwar) ने स्कूलों के समय में शुक्रवार को एक बार फिर बदलाव किया है। जिलाधिकारी के तरफ से जारी संशोधित आदेश (Revised Order) के मुताबिक अब 24 अप्रैल से कक्षा 9-12 तक के स्कूलों का समय 7.30 से 12.30 तक खुलेंगे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

लखनऊ। यूपी (UP) में आसमान से आग बरस रही है। बढ़ती गर्मी से नौनिहालों की परेशानी को देखते हुए राजधानी लखनऊ के डीएम सूर्यपाल गंगवार (DM Suryapal Gangwar) ने स्कूलों के समय में शुक्रवार को एक बार फिर बदलाव किया है। जिलाधिकारी के तरफ से जारी संशोधित आदेश (Revised Order) के मुताबिक अब 24 अप्रैल से कक्षा 9-12 तक के स्कूलों का समय 7.30 से 12.30 तक खुलेंगे।

पढ़ें :- प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इजरायल के पीएम नेतन्याहू से की बात, कहा-भारत शांति और स्थिरता के लिए प्रतिबद्ध

बता दें कि भीषण गर्मी को देखते हुए प्रदेश के कई जिलों के स्कूलों का समय बदल दिया गया है। वाराणसी, प्रयागराज, बाराबंकी, हरदोई आदि जिलों के प्रशासन ने आदेश जारी कर दिया था। अयोध्या जिले में भी स्कूल का समय बदल दिया गया है। अयोध्या के जूनियर हाईस्कूल स्तर के सभी विद्यालयों का समय सुबह 7:30 बजे से दोपहर 12:30 बजे तक कर दिया गया है। गाजीपुर में कक्षा 1 से 8 तक सभी स्कूलों में 19 अप्रैल से 21 अप्रैल तक अवकाश घोषित कर दिया गया है। इसको लेकर जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी हेमंत राव की ओर से आदेश जारी किया गया है। इसके साथ ही जानकारी के मुताबिक, वाराणसी में सुबह 7 बजे से 11.30 बजे तक और आगरा में कक्षा 8 तक के स्कूल सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12.30 तक खुलेंगे। गोरखपुर और कानपुर में स्कूल सुबह 7 बजे से 12 बजे तक खुलेंगे।

भीषण गर्मी के कारण लोग घरों से बाहर निकलने से घबरा रहे हैं। गर्मी से लोग सर्दी, जुखाम, बुखार के साथ तेज धूप और लू में हीट स्ट्रोक, पेट दर्द जैसी बीमारियों से परेशान होने लगे हैं। ऐसे में स्कूली बच्चों के स्वास्थ्य को कोई नुकसान न पहुंचे। आदेश का सख्ती से पालन कराने के लिए सभी खंड शिक्षा अधिकारियों, विद्यालयों और निजी विद्यालयों को कहा गया है।

भीषण गर्मी के कारण लिया गया निर्णय

पढ़ें :- Moradabad News: दिनदहाड़े सेल्समैन से लूट ले गए रुपयों से भरा बैग, जांच में जुटी पुलिस

भीषण गर्मी और लू-तापमान में लगातार बढ़ोतरी बच्चों के स्वास्थ्य के लिए खतरा पैदा कर रही है। इसी को देखते हुए बाराबंकी जिले में कक्षा 1 से 8 तक के सभी स्कूलों के समय में बदलाव कर दिया गया है। यूपी बेसिक शिक्षा परिषद द्वारा संचालित 8वीं तक के सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूल अब गर्मी की छुट्टियां शुरू होने तक सुबह 7.30 बजे से दोपहर 12 बजे तक संचालित होंगे। जिलाधिकारी ने कक्षा 1 से 8 तक सभी विद्यालयों का समय बदलने का निर्देश दिया है।

बता दें कि अप्रैल महीने में ही आसमान से आग बरस रही है। राजधानी लखनऊ (Lucknow)  सहित प्रदेश के अन्य जिलों में भी तापमान तेजी से ऊपर जा रहा है। पूर्वांचल का इलाका हो या वेस्ट यूपी तराई वाले क्षेत्र हों या बुंदेलखंड का हिस्सा तेज धूप और झुलसाती गर्मी से सभी परेशान हैं। ऐसे में बच्चों की तबीयत ख़राब हो रही है। डॉक्टरों के यहां लंबी लाइन लगी है। शिशु रोग विशेषज्ञ (Pediatrician) ऐसी स्थिति में गर्मी और लू के थपेड़ों से बचकर रहने की सलाह दे रहे हैं।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...