यूपी (UP)की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को लोहिया पथ पर फन माल (Fun Mall) के पास एक बस में अचानक आग लग (Bus fireball formed) गई है। इस हादसे से हड़कंप मच गया है।हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है। बस (Bus) में किन कारणों से आग लगी मामले की जांच की जा रही है।
लखनऊ। यूपी (UP)की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में मंगलवार को लोहिया पथ पर फन माल (Fun Mall) के पास एक बस में अचानक आग लग (Bus fireball formed) गई है। इस हादसे से हड़कंप मच गया है।हालांकि, कोई हताहत नहीं हुआ है। बस (Bus) में किन कारणों से आग लगी मामले की जांच की जा रही है।
फन माल के पास रोडवेज की एक चलती बस में आग लग गई। बस गोंडा डिपो की थी। बस में 19 यात्री सवार थे। उन्हें सकुशल उतार लिया गया। अचानक लगी आग से अफरा तफरी मच गई। मंगलवार कैसरबाग बस स्टेशन से सवारियां लेकर जा रही गोंडा जा रही बस के निचले हिस्से में धुआं निकल रहा था। इसे देख बगल से गुजर रहे एक वाहन सवार ने धुआं निकलते देख कंडक्टर को इशारा किया। परिचालक बस रुकवा बाहर निकला। निकल रहे धुएं को देख परिचालक ने सभी सवारियों को नीचे उतार लिया।
इसी बीच बस धू-धू कर जलने लगी। यात्रियों को दूसरी बस से कुछ देर बाद गंतव्य की ओर रवाना किया गया। क्षेत्रीय प्रबंधक पल्लव बोस ने बताया कि घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर तकनीकी टीम को भेजा गया है। सारे यात्री सुरक्षित हैं। कारणों की जांच की जा रही है।