HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. Lucknow: आज से इलेक्ट्रिक AC बसों में सफर करना हुआ महंगा, देखे बढ़े हुए किराये की लिस्ट

Lucknow: आज से इलेक्ट्रिक AC बसों में सफर करना हुआ महंगा, देखे बढ़े हुए किराये की लिस्ट

दुबग्गा से तेलीबाग के लिए पहले 33 रुपये दिया जाता था अब बढ़ कर 35 रुपये हो गया है। दुबग्गा से बंगला बाजार के लिए जहां पहले 27 रुपये पड़ता था अब बढ़ कर 30 रुपये हो गया है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

Lucknow:  राजधानी लखनऊ में सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज ने इलेक्ट्रिक वातनुकूलित बसों सामान्य किराया एक रुपये से लेकर तीन रुपए तक बढा दिया है। किराएं में दुर्घटना निधि और जीएसटी भी शामिल है। नई दरें तत्काल प्रभाव से लागू कर दी गई है।

पढ़ें :- Lucknow में रेलवे अफसर की शादी में जा पहुंची मुंबई से गर्लफ्रेंड, जमकर काटा हंगामा

बुधवार को इलेक्ट्रिक बसों में सफर करने वालों को नया किराया देना होगा। सिटी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के एमडी आरके त्रिपाठी के अनुसार आठ जून को मुख्य सचिव की अध्यक्षता में गठित निधि प्रबंध समिति की बैठक में तय किया गया था कि नगरीय परिवहन की सिटी बसों में एकरुपता लाने के लिए दुर्घटना निधि और जीएसटी को शामिल कर किराया राउंड आफ किया जाए।

इसी के तहत किराया दरें तय की गई है। यह दरें प्रदेश की समस्त एसपी में समान रुप से लागू होगी। दूरी के हिसाब से किराया स्लैब तय किया गया है। अब दुबग्गा से मोहनलालगंज तक का सफर करने पर यात्री को 43 रुपये की जगह 45 रुपये देना होगा।

वहीं अगर सीएनजी नगर बसों के किराए में किसी प्रकार की बढ़ोत्तरी नहीं की गई है। नया किराया दरें बुधवार सुबह से लागू हो जाएंगी।वहीं दुबग्गा से पीजीआई तक के सफर के लिए 38 रुपये किराये की जगह अब 40 रुपये देना होगा।

दुबग्गा से तेलीबाग के लिए पहले 33 रुपये दिया जाता था अब बढ़ कर 35 रुपये हो गया है। दुबग्गा से बंगला बाजार के लिए जहां पहले 27 रुपये पड़ता था अब बढ़ कर 30 रुपये हो गया है।

पढ़ें :- एसएसजेडी इंटर कॉलेज में बाल सृजनात्मक मेला : स्वामी आनंद नारायण महाराज बोले-मेधावी छात्र ही समाज,धर्म और राष्ट्र की कर सकते हैं सेवा

घंटाघर से संडीला तक के लिए 64 रुपये से बढ़ कर 65 रुपये किराया देना होगा। राजाजीपुरम से चारबाग जाने के लिए पहले 22 रुपये किराया था बढ़ कर अब 25 रुपये हो गया है। दुबग्गा से संडीला का किराया 59 से बढकर 60 रुपये हो गया है।

 

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...