HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. एस्ट्रोलोजी
  3. Lucky Gemstone : इन रत्नों को धारण करने से मिलता है किस्मत को टर्न , बनी रहती है लक्ष्मी की कृपा

Lucky Gemstone : इन रत्नों को धारण करने से मिलता है किस्मत को टर्न , बनी रहती है लक्ष्मी की कृपा

जीवन की राह में संघर्ष और बाधाएं व्यक्ति को तोड़ कर रख देती है। जीवन में कठिन संघर्षों से जूझता हुआ व्यक्ति किसी ऐसे उपाय की तलाश करने लगता है जिससे उसके जीवन में सुख शान्ति का अवसर निर्मित हो सके।

By अनूप कुमार 
Updated Date

Lucky Gemstone : जीवन की राह में संघर्ष और बाधाएं व्यक्ति को तोड़ कर रख देती है। जीवन में कठिन संघर्षों से जूझता हुआ व्यक्ति किसी ऐसे उपाय की तलाश करने लगता है जिससे उसके जीवन में सुख शान्ति का अवसर निर्मित हो सके। ज्योतिष शास्त्र के मुताबिक, राशि के अनुसार रत्न धारण करने से व्यक्ति के जीवन में सकारात्मक बदलाव आता है। ये बदलाव इस स्तर तक हो सकता है व्यक्ति की किस्मत बदल सकती है। व्यक्ति के जीवन में अभावों का रोना समाप्त हो जाता है। रत्न धारण करने के पश्चात व्यक्ति अपने  आपको सछम समझने लगता है और वह दूसरों की भी मदद करने लगता है। आइये जानते है कुछ लकी रत्नों के बारे में जिसको धारण करने के बाद किस्मत टर्न ले लेती है।

पढ़ें :- Mangal Maas Kartik : मंगल मास कार्तिक की पूर्णिमा का पूर्ण स्वरूप

कुंडली  में शुक्र ग्रह की पीड़ा को दूर करने के लिए रत्न शास्त्री ओपल पहनने की सलाह देते है। वैदिक ज्योतिष के अनुसार ओपल रत्न का संबंध शुक्र ग्रह से माना जाता है।

नीलम रत्‍न
न्याय के देवता  शनि का रत्न नीलम माना गया है। ऐसी ज्योतिषीय मान्यता है कि इस रत्न को जो व्यक्ति धारण करता है उसकी किस्मत बदल जाती है। लेकिन नीलम को धारण करने से पहले किसी जानकार ज्योतिषी से सलाह कर लेना चाहिए।

मोती रत्न 
मोती रत्न, पहनने वाले को चंद्रमा  की शक्ति प्रदान करता है और उसे शांति, आत्मविश्वास , साहस और शांति प्रदान करता है।मोती को धारण करने से मां लक्ष्मी की विशेष कृपा प्राप्त होती है। ऐसा माना जाता है कि गोल और लंबे आकार का मोती पहनने से धन लाभ होता है और मां लक्ष्‍मी प्रसन्‍न होती है।

मूंगा रत्न 
कुंडली में मंगल ग्रह की कमजोर स्थिति होने पर मूंगा रत्न धारण करने की सलाह दी जाती है। इसे पहनने से मंगल की दशा मजबूत होती है और व्यक्ति के आत्मविश्वास में वृद्धि होती है। मूंगा परिवार में छोटे भाई को रिप्रजेंट करता है। कुछ ज्योतिष शास्त्रों के अनुसार कन्या का पति भी मंगल माना गया है।

पढ़ें :- Kartik purnima 2024 : कार्तिक पूर्णिमा पर मां लक्ष्मी की कृपा पाने के लिए करें दान , दूर होती हैं आर्थिक कठिनाइयां

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...