HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ऑटो
  3. Mahindra XUV300 Facelift जल्द होगी लॉन्च, जानें इसके फीचर्स के बारे में

Mahindra XUV300 Facelift जल्द होगी लॉन्च, जानें इसके फीचर्स के बारे में

महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी आने वाले समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों समेत कई एक से बढ़कर एक नए प्रोडक्ट पेश करने वाली है। इनमें कंपनी बेहद खास कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV), एक्सयूवी300 को भी अपडेट कर फेसलिफ्टेड अवतार में लॉन्च करेगी।

By Abhimanyu 
Updated Date

लखनऊ। महिंद्रा एंड महिंद्रा (Mahindra & Mahindra) कंपनी आने वाले समय में भारतीय बाजार में इलेक्ट्रिक कारों समेत कई एक से बढ़कर एक नए प्रोडक्ट पेश करने वाली है। इनमें कंपनी बेहद खास कॉम्पैक्ट एसयूवी (Compact SUV), एक्सयूवी300 को भी अपडेट कर फेसलिफ्टेड अवतार में लॉन्च करेगी। इस सेकेंड जेनरेशन एक्सयूवी300 में काफी सारे कॉस्मेटिक बदलावों के साथ ही बेहतर पावर की उम्मीद जताई जा रही है।

पढ़ें :- Mercedes G-Class EQG 580 Electric : लॉन्च हुई मर्सिडीज जी-क्लास ईक्यूजी 580 इलेक्ट्रिक , कीमत सहित जानिए खासियत

महिंद्रा कॉम्पैक्ट एसयूवी सेगमेंट (Mahindra Compact SUV Segment) में टॉप सेलिंग एक्सयूवी कारों को टक्कर देने के लिए अपडेटेड एक्सयूवी300 ला रही है। जिसमें टाटा नेक्सॉन और मारुति सुजुकी ब्रेजा के साथ ही हुंडई वेन्यू और किआ सॉनेट शामिल हैं। महिंद्रा एक्सयूवी300 में 1.2 लीटर mStallion टर्बोचार्ज्ड पेट्रोल इंजन देखने को मिल सकता है, यह इंजन 130 पीएस की मैक्सिमम पावर और 230 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट कर सकता है।

इसके अलावा महिंद्रा एक्सयूवी300 फेसलिफ्ट (Mahindra XUV300 Facelift) में 1.5 लीटर डीजल इंजन भी हो सकता है, यह इंजन 117 पीएस की पावर और 300 न्यूटन मीटर का टॉर्क जेनरेट करेगा। इस अपडेटेड एक्सयूवी300 में 6 स्पीड मैनुअल के साथ ही 6 स्पीड एएमटी गियरबॉक्स देखने को मिल सकता है। माइलेज के मामले में भी यह मौजूदा मॉडल से बेहतर हो सकती है।

लुक और फीचर्स की बात करें तो महिंद्रा एक्सयूवी फेसलिफ्ट (Mahindra XUV300 Facelift) में बड़ी फ्रंट ग्रिल, रिवाइज्ड हेडलैंप और टेललैंप के साथ ही एक्सटीरियर में और भी कुछ अपडेट देखने को मिल सकते है। इसमें बेहतर डैशबोर्ड, शानदार इंटीरियर, वायरलेस एंड्रॉइड ऑटो और एप्पल कार प्ले सपोर्ट वाला 9 इंच का टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम हो सकता है।

इसके साथ ही महिंद्रा एक्सयूवी300 में कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, इलेक्ट्रिक सनरूफ, वेंटिलेटेड सीट्स समेत अन्य स्टैंडर्ड फीचर्स के साथ ही मल्टीपल एयरबैग्स समेत और भी जरूरी सेफ्टी फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।

पढ़ें :- Bajaj Pulsar RS200 Bike : भारत में लॉन्च हुई बजाज पल्सर RS200 बाइक बाइक , जानें कीमत और खासियत

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...