पाकिस्तानी फेमस एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने रविवार यानि 1 अक्टूबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम (Salim Kareem) से शादी कर ली। एक्ट्रेस जो अपने पाकिस्तानी टीवी शो हमसफ़र के लिए जानी जाती है।
Mahira Khan Marriage: पाकिस्तानी फेमस एक्ट्रेस माहिरा खान (Mahira Khan) ने रविवार यानि 1 अक्टूबर को अपने लॉन्गटाइम बॉयफ्रेंड सलीम करीम (Salim Kareem) से शादी कर ली। एक्ट्रेस जो अपने पाकिस्तानी टीवी शो हमसफ़र के लिए जानी जाती है।
आपको बता दें, माहिरा खान (Mahira Khan) सोहल मीडिया पर काफी एक्टिव रहतीं हैं। वहीं अब एक्ट्रेस ने अपनी अपनी शादी का वीडिय फैंस के संग शेयर किया है इन तस्वीरों में माहिरा घूँघट में नजर आ रहीं हैं।
My heart 🤍
May this be the beginning of a beautiful life ahead for you! You deserve every ounce of happiness #MahiraKhan pic.twitter.com/7DHBIjHTGf
— ~ɐuıH~ (@DarGaeKya) October 1, 2023
पढ़ें :- Surbhi Chandana pic: ऑफ शोल्डर गाउन में सुरभि चंदना ने लगाया ग्लैमर का तड़का, देखें तस्वीरें
शादी के वीडियो और तस्वीरें सोशल मीडिया पर छाई हुई हैं। वायरल वीडियो में, माहिरा को सफेद परिधान में गलियारे से नीचे चलते देखा जा सकता है, जबकि दूल्हा रो रहा है और धैर्यपूर्वक उसका इंतजार कर रहा है।