1. हिन्दी समाचार
  2. उत्तर प्रदेश
  3. कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट में बड़ा हादसा टला,इंडिगो फ्लाइट का इंजन फेल, इंटरनेशनल क्रिकेटर्स थे सवार

कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट में बड़ा हादसा टला,इंडिगो फ्लाइट का इंजन फेल, इंटरनेशनल क्रिकेटर्स थे सवार

Major accident: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया है। बता दें कि इंदौर जाने वाले एक इंडिगो विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई और वह इंदौर के लिए उड़ान नहीं भर पाया। उस विमान से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भाग ले रहे खिलाड़ी भी यात्रा करने जा रहे थे।

By संतोष सिंह 
Updated Date

Major accident: कानपुर के चकेरी एयरपोर्ट पर शुक्रवार को बड़ा हादसा टल गया है। बता दें कि इंदौर जाने वाले एक इंडिगो विमान के इंजन में तकनीकी खराबी आ गई और वह इंदौर के लिए उड़ान नहीं भर पाया। उस विमान से रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में भाग ले रहे खिलाड़ी भी यात्रा करने जा रहे थे।

पढ़ें :- कांग्रेस CEC की बैठक में राहुल-प्रियंका की उम्मीदवारी पर फैसला कल!

घटना के बाद प्लेयर उतरकर लॉबी में आ गए। इस वाकये के बाद एयरपोर्ट पर यात्रियों ने जमकर हंगामा खड़ा किया। हालांकि बाद में दूसरे विमान से खिलाड़ियों एवं पैसेंजर्स को इंदौर रवाना किया गया है।

इंग्लैंड के खिलाड़ियों को जाना था इंदौर

रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज 2022 में अब तक सात मैच हुए हैं। अगले पांच मुकाबले इंदौर में होने वाले हैं जिसके लिए खिलाड़ियों को वहां की यात्रा करनी थी। कुछ खिलाड़ियों को कल ही इंदौर भेजा गया था, वहीं बाकी खिलाड़ी आज यात्रा करने वाले थे। गुरुवार को छह देशों के 100 से ज्यादा खिलाड़ी इंदौर पहुंचे थे। इसमें सचिन तेंदुलकर, युवराज सिंह, ब्रायन लारा, शेन वॉटसन, ब्रेट ली जैसे प्लेयर्स शामिल थे। इंग्लैंड, साउथ अफ्रीका के कुछ खिलाड़ियों को आज यात्रा करनी थी।

पढ़ें :- Lok Sabha Elections 2024 : डिंपल की बहन पूनम चुनाव प्रचार का संभाला मोर्चा, कहा- ऐसी सरकार हो जो युवाओं के लिए करे काम
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...