दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सोमवार यात्रियों से भरा विमान पुशबैक के दौरान बिजली के खंभे से टकरा गई। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। विमान में बैठे यात्री सहम गए। हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं, जो बड़ी राहत की खबर है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 9:26 बजे ये हादसा हुआ।
नई दिल्ली। दिल्ली एयरपोर्ट (Delhi Airport) पर सोमवार यात्रियों से भरा विमान पुशबैक के दौरान बिजली के खंभे से टकराया है। इस घटना के बाद हड़कंप मच गया। विमान में बैठे यात्री सहम गए। हालांकि, इस हादसे में सभी यात्री सुरक्षित हैं, जो बड़ी राहत की खबर है। बताया जा रहा है कि सोमवार सुबह 9:26 बजे ये हादसा हुआ है।
जब यात्रियों से भरी स्पाइसजेट की एक फ्लाइट (SpiceJet Flight) दिल्ली से यात्रियों को लेकर श्रीनगर के लिए जा रही थी। पैसेंजर टर्मिनल से विमान जिस समय रनवे पर जा रही थी उसी दौरान पुशबैक के समय विमान बिजली के खंभे से टकरा गई। इसके बाद हड़कंप मच गया। हालांकि उन्हें किसी तरह के नुकसान की कोई खबर नहीं है। घटना की सूचना मिलते ही स्पाइसजेट ने विमान बदलवाया जिसके बाद उसने उड़ा भरी।