HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Secret of Beauty: सिर्फ दस रुपये की इस चीज से चेहरे को बनाएं हेल्दी और ग्लोईंग, लोग पूछेंगे खूबसूरती का राज

Secret of Beauty: सिर्फ दस रुपये की इस चीज से चेहरे को बनाएं हेल्दी और ग्लोईंग, लोग पूछेंगे खूबसूरती का राज

स्किन के लिए विटामिन ई की बहुत फायदेमंद होता है। विटामिन ई चेहरे के दाग धब्बों और झाइयों को दूर करता है। स्किन का रंग निखार कर टाइट करता है। विटामिन ई त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होती है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

खूबसूरत दिखने का ख्वाब हर किसी का होता है। इसके लिए महिलाएं महंगे से महंगे प्रोडक्ट का यूज करती हैं हर महीने पार्लर जाती है। मगर यह असर लंबे वक्त तक नहीं रहता कुछ दिन बाद वापस चेहरा वैसा का वैसा ही नजर आने लगता है।

पढ़ें :- Dry hair quickly in winter: सर्दियों में बालों को जल्दी सूखाने के लिए फॉलो करें ये फटाफट ट्रिक

Beauty Tips

स्किन के लिए विटामिन ई की बहुत फायदेमंद होता है। विटामिन ई चेहरे के दाग धब्बों और झाइयों को दूर करता है। स्किन का रंग निखार कर टाइट करता है। विटामिन ई त्वचा के लिए बहुत उपयोगी होती है।

विटामिन ई चेहरे को निखारने के साथ साथ झुर्रियों और उम्र के निशानों को कम करने में हेल्प करता है। स्किन को स्मूद और हेल्दी बनाता है। कुछ दिन ही लगा कर आप फर्क महसूस करने लगेगी।

Vitamin E Capsules

पढ़ें :- Cracked heels: सर्दियां आते ही फटने लगती हैं एड़ियां, तो इन टिप्स को फॉलो करके बनाएं पैरों को खूबसूरत और सॉफ्ट

विटमिन ई के कैप्सूल बहुत ही आसानी से मेडिकल स्टोर पर मिल जाता है। विटमिन ई के कैप्सूल को रात में सोने से पहले इसका इस्तेमाल करने से एंटी एजिंग का काम करता है।गाढ़ा होने के कारण इसे सोने से पहले लगाना ही बेहतर होता है यह स्किन में अवशोषित हो सकता है।

फटे, सूखे होंठों से छुटकारा पाने के लिए आप विटामिन ई का यूज करें। इससे स्‍किन दुबारा रिपेयर होती है और नरम स्‍किन ऊपर आती है। यह फअे होंठों की वजह से होने वाले दर्द से भी छुटारा दिलाता है।

चेहरे पर काले धब्‍बे दिखाई देते हैं, तो आपको झाइयों ने परेशान कर रखा है। यह अक्‍सर हार्मोन या सूरज की तेज धूप में लंबे समय तक रहने से होता है। कई रिसर्च से यह बात सामने आई है कि विटामिन ई तेल का उपयोग यदि विटामिन सी के साथ करने से हाइपरपिग्मेंटेशन की समस्‍या कम की जा सकती है।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...