HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. ब्‍यूटी
  3. Makeup Tips: पसीने से बहने लगता है कंसीलर, तो फॉलों करें ये टिप्स

Makeup Tips: पसीने से बहने लगता है कंसीलर, तो फॉलों करें ये टिप्स

स्किन पोर्स खुलने लगता है। जो देखने में बहुत खराब लगता है। कुछ लोगों को इस मौसम में दाने और मुहांसों की दिक्कत होती है। इनके दाग धब्बे पड़ जाते है। चेहरे के दाग धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करते है।

By प्रिन्सी साहू 
Updated Date

गर्मी में चाहे कितना भी महंगा और अच्छा मेकअप प्रोडक्ट य़ूज कर लीजिए परेशानी होती है। गर्मी के मौसम में पसीने की वजह से स्किन ऑयली, डस्टी और खराब दिखने लगती है। पसीना अधिक आता है।

पढ़ें :- Malai Face Pack: सर्दियों में चेहरे पर निखार और ग्लो के लिए मलाई में मिलाकर लगा लें ये चीजें, मिलेगी कई समस्याओं से छुटकारा

स्किन पोर्स खुलने लगता है। जो देखने में बहुत खराब लगता है। कुछ लोगों को इस मौसम में दाने और मुहांसों की दिक्कत होती है। इनके दाग धब्बे पड़ जाते है। चेहरे के दाग धब्बों को छिपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल करते है।

यह पलकों को रंगने और चेहरे पर ग्लो के लिए इसका इस्तेमाल किया जाता है। गर्मियों में पलकों को रंगने और पूरे चेहरे पर निखार लाने के लिए बेहतरीन उपाय है। गर्मियों में बढता तापमान और पसीना चंद घंटों में चेहरे से कंसीलर को साफ कर देता है। अगर आप ऐसे में घर से बाहर है या ऑफिस में है तो चेहरा खराब दिखता है।

Makeup Tips

अगर आप भी गर्मी में कंसीलर को लंबे समय तक चेहरे पर टिकाना चाहते है और चेहरे को खूबसूरत बनाना चाहते है। तो कुछ खास टिप्स को अपनाएं। इन टिप्स को आप लंबे समय तक टाइम तक कंसीलर को चेहरे पर टिका कर रख सकती है।

पढ़ें :- Benefits of bathing with turmeric water: नहाने के पानी में एक चम्मच भरकर मिला लें हल्दी, इससे होते हैं शरीर को ये फायदे

कंसीलर खरीदते समय कंसीलर पैलेट भी खरीदें। ऐसी कंसीलर प्लेट्स खरीदें जो आपको अधिक शेड्स के ऑप्शन दे। कंसीलर के अलग अलग शेड्स आपकी स्किन को एक समान करने में हेल्प करता है।

ड्राई स्किन वालों को डायरेक्ट कंसीलर लगाने से क्रेकिंग हो सकता है।कंसीलर लगाने से पहले अपने चेहरे और आंखों के निचले हिस्से पर हल्का मॉइस्चराइजर जरुर लगाएं।

Makeup Tips

गर्मी में अगर स्किन पर प्राइमर नहीं लगाया जाए तो कंसीलर ही ह्यूमिडिटी के कारण मेकअप को खराब कर सकता है। स्किन में चिकनापन लाने के लिए मैट प्राइमर का यूज करें।

कंसीलर लगाने के लिए ब्यूटी ब्लेंडर का यूज करें।इससे कंसीलर लंबे समय तक टीका रहेगा।

पढ़ें :- एक्जिमा, सोरायसिस जैसी तमाम स्किन प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाने में मदद करता है अरुगुला के तेल

कंसीलर लगाने के बाद फिनिशिंग लुक देने के लिए पूरे चेहरे पर लूज पाउडर का यूज करें ताकि मेकअप सेट हो जाए।

कंसीलर की हल्की और क्रीमी कंसिस्टेंसी का चुनाव करें। इसे आंखों के नीचे वी शेप में ब्रस या ब्लेंडर से लगाएं।

गर्मी अधिक है और पसीना ज्यादा आ रहा है तो उस हिस्से को सोखने के लिए हाथ में ब्लॉटिंग पेपर रखें। यह कंसीलर लगी स्किन के किसी भी हिस्से को ऊपर से सूखा रखेगा। कंसीलर अधिक देर तक टिका रहेगा।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...