पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। भाजपा और तृण्मूल कांग्रेस अपनी—अपनी जीत के दावे कर रही है। वहीं, इन सबके बीच भाजपा के एक नेता सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने उन्हें फोनकर मदद मांगी थी। शुभेंदु अधिकारी के सहयोगी प्रलय पाल ने कॉल रिकॉर्डिंग भी जारी की है, जिसमें ममता बनर्जी उनसे यह सीट जितवाने को कह रही हैं।
कोलकाता। पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के लिए आज पहले चरण की वोटिंग हो रही है। भाजपा और तृण्मूल कांग्रेस अपनी—अपनी जीत के दावे कर रही है। वहीं, इन सबके बीच भाजपा के एक नेता सनसनीखेज दावा किया है। उन्होंने कहा कि तृणमूल कांग्रेस की प्रमुख ममता बनर्जी ने उन्हें फोनकर मदद मांगी थी। शुभेंदु अधिकारी के सहयोगी प्रलय पाल ने कॉल रिकॉर्डिंग भी जारी की है, जिसमें ममता बनर्जी उनसे यह सीट जितवाने को कह रही हैं।
भाजपा आईटी सेल के प्रमुख अमित मालीवय ने ये वीडियो जारी करके ममता बनर्जी पर निशाना साधा है। उनहोंने कहा कि दीदी नंदीग्राम से चुनाव हा रही हैं। बीजेपी नेता प्रलय पाल ने शनिवार सुबह दावा किया कि ममता बनर्जी ने खुद उन्हें फोन किया और टीएमसी को नंदीग्राम में जितवाने में मदद मांगी।
Massive! Mamata Banerjee calls Proloy Pal, BJP’s district Vice President in Nandigram and pleads for help!
Proloy tells her that he was humiliated in TMC and he along with this family cannot betray the BJP.
Pishi is definitely losing Nandigram and TMC Bengal…#AmarVoteBJPKe pic.twitter.com/EqKEwvsy3Z
पढ़ें :- Cyclone Dana Landfall: आज देर रात ओडिशा के तट से टकराएगा चक्रवाती तूफान दाना, इन 5 राज्यों में हाई अलर्ट
— Amit Malviya (@amitmalviya) March 27, 2021
सोशल मीडिया पर दोनों के बीच हुई बातचीत का कथित ऑडियो वायरल हो रहा है। वहीं, टीएमसी ने वायरल हो रही आडियो की आवाज पर सवाल उठाए हैं। प्रलय पाल ने कहा, ”वह चाहती हैं कि मैं टीएमसी के लिए काम करूं और टीएमसी में लौट जाऊं।
लेकिन मैं शुभेंदु अधिकारी और अधिकारी परिवार से लंबे समय से जुड़ा हुआ हूं। अब मैं भारतीय जनता पार्टी के लिए काम कर रहा हूं।” वीडियो में वह आगे कहते हैं, ”लेफ्ट शासन के दौरान जब सीपीआई (एम) नंदीग्राम के लोगों को प्रताड़ित करती थी तो अधिकारी परिवार हमारे साथ खड़ा रहा। मैं कभी उनके खिलाफ नहीं गया और ना यह करूंगा।”