दैनिक भास्कर समूह के विभिन्न कार्यालयों में गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इस घटना की पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कड़ी निंदा की है। इस छापेमारी को ममता बनर्जी ने मीडिया घरानों पर हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का लोकतंत्र को कुचलने का एक और क्रूर प्रयास है।
कोलकाता। दैनिक भास्कर समूह के विभिन्न कार्यालयों में गुरुवार को आयकर विभाग ने छापेमारी की है। इस घटना की पश्चिम बंगाल की सीएम और तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ममता बनर्जी ने कड़ी निंदा की है। इस छापेमारी को ममता बनर्जी ने मीडिया घरानों पर हमला करार दिया है। उन्होंने कहा कि यह केंद्र सरकार का लोकतंत्र को कुचलने का एक और क्रूर प्रयास है। बता दें कि मीडिया समूह दैनिक भास्कर के भोपाल, जयपुर, अहमदाबाद और कुछ अन्य जगहों पर विभिन्न परिसरों में छापेमारी की गई है।
I strongly condemn this vindictive act that aims to suppress voices that bring out the TRUTH. It's a grave violation that undermines the very principles of democracy.
Urging everyone in the Media to stay strong. Together we shall never let the autocratic forces succeed! (2/2)
— Mamata Banerjee (@MamataOfficial) July 22, 2021
ममता बनर्जी ने छापेमारी को बताया मीडिया घरानों पर हमला
ममता बनर्जी ने ट्वीट किया कि पत्रकारों और मीडिया घरानों पर हमला लोकतंत्र को कुचलने का एक और क्रूर प्रयास है। दैनिक भास्कर ने बड़ी निर्भीकता से नरेंद्र मोदी जी के पूरे कोविड संकट को गलत तरीके से संभालने के मसले को उठाया था। एक भयंकर महामारी के बीच देश को उसके सबसे भयावह दिनों में ले गए।
उन्होंने फिर ट्वीट किया कि मैं इस प्रतिशोधी कृत्य की कड़ी निंदा करती हूं, जिसका उद्देश्य सत्य को सामने लाने वाली आवाजों को दबाना है। यह एक गंभीर उल्लंघन है, जो लोकतंत्र के सिद्धांतों को कमजोर करता है। मीडिया के सभी से एकजुट रहने का आग्रह करती हूं। हम सब मिलकर निरंकुश ताकतों को कभी सफल नहीं होने देंगे।