HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. क्षेत्रीय
  3. ममता ने खोला नंदीग्राम में बूथ पर धरना देनें का राज, कहा— गुंडों की खबर पाकर पहुंची थी बोयाल

ममता ने खोला नंदीग्राम में बूथ पर धरना देनें का राज, कहा— गुंडों की खबर पाकर पहुंची थी बोयाल

उत्तर बंगाल के फलाकाटा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दूसरे चरण के मतदान के दौरान नंदीग्राम में धरने पर बैठने का राज खोला। ममता बनर्जी ने कहा बूथ के बाहर गुंडों की खबर मिलने पर वो वहां गयी थी। वहां मतदाताओं को वोट देने नहीं दिया जा रहा था।

By शिव मौर्या 
Updated Date

फलाकाटा। उत्तर बंगाल के फलाकाटा में चुनावी सभा को संबोधित करते हुए ममता बनर्जी ने दूसरे चरण के मतदान के दौरान नंदीग्राम में धरने पर बैठने का राज खोला। ममता बनर्जी ने कहा बूथ के बाहर गुंडों की खबर मिलने पर वो वहां गयी थी। वहां मतदाताओं को वोट देने नहीं दिया जा रहा था। फलाकाटा जनसभा में ममता बनर्जी ने जनता से सवालिया लिहाज में कहा, आप जानते हैं मैं कल नंदीग्राम के बूथ में क्यों बैठी थी?

पढ़ें :- Jaipur LPG Tanker Blast : रिटायर्ड IAS करणी सिंह की मौत की पुष्टि, डीएनए रिपोर्ट हुई पहचान

सवाल पूछने के बाद उन्होंने इसका जवाब भी खुद दिया। ममता बनर्जी ने कहा सभी गुंडे हथियारों के साथ बूथ के बाहर इकट्ठा हो गये थे। वो सभी गुंडे अन्य भाषाओं में बातचीत कर रहे थे। ममता बनर्जी ने बीजेपी पर आरोप लगाया कि सभी बीजेपी के गुंडे हैं। गुंडागर्दी की राजनीति कर रहे हैं। किसी को वोट नहीं देने दिया जा रहा था।

इसके बाद ही वो वहां पहुंची थी। मालूम हो कि ममता बनर्जी ने आरोप लगाया था नंदीग्राम के बोयाल के बूथ में सेंट्रल फोर्स के जवान मतदाताओं को वोट देने नहीं दे रहे हैं। इसके बाद वो दो घंटें तक बूथ पर धरने में बैठी रही। बूथ से ही उन्होंने राज्यपाल जगदीप धनखड़ को फोन किया और इस घटना में उचित कदम उठाने की अपील भी की।

 

पढ़ें :- वाह रे शिक्षा विभाग ! रिक्शा चालक को फर्जी शिक्षक बताकर भेजा 51 लाख का रिकवरी नोटिस, परिवार हक्का-बक्का
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...