HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. दिल्ली
  3. Manipur News : भाजपा विधायक बोले-मणिपुर को तीन केंद्र शासित प्रदेशों में बांटें केंद्र सरकार, तभी राज्य में रुक सकती है हिंसा

Manipur News : भाजपा विधायक बोले-मणिपुर को तीन केंद्र शासित प्रदेशों में बांटें केंद्र सरकार, तभी राज्य में रुक सकती है हिंसा

मणिपुर कुकी नेता (Manipur Kuki Leader) और भाजपा विधायक पाउलेनलाल हाओकिप (BJP MLA Paulenlal Haokip) ने राज्य में शांति स्थापित करने के लिए सूबे को तीन केंद्र शासित प्रदेशों में बांट की सलाह केंद्र सरकार को दी है। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में हाओकिप ने मणिपुर के जातीय अलगाव को राजनीतिक और प्रशासनिक मान्यता देने की वकालत की है।

By संतोष सिंह 
Updated Date

नई दिल्ली। मणिपुर कुकी नेता (Manipur Kuki Leader) और भाजपा विधायक पाउलेनलाल हाओकिप (BJP MLA Paulenlal Haokip) ने राज्य में शांति स्थापित करने के लिए सूबे को तीन केंद्र शासित प्रदेशों में बांट की सलाह केंद्र सरकार को दी है। पीटीआई को दिए एक इंटरव्यू में हाओकिप ने मणिपुर के जातीय अलगाव को राजनीतिक और प्रशासनिक मान्यता देने की वकालत की है। बता दें कि कुकी समुदाय (Cookie Community) के नेता पहले भी कुकी जनजाति के लोगों के लिए अलग प्रशासन की मांग कर चुके हैं। भाजपा विधायक (BJP MLA) की ये मांग एक तरह से कुकी नेताओं की अलग राज्य की मांग को समर्थन है।

पढ़ें :- सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि यूपी गुंडा एक्ट है बहुत सख्त, कानून के प्रावधानों की संवैधानिकता पर भी करेगा सुनवाई

मैतई संगठन बंटवारे के खिलाफ

मणिपुर के मुख्यमंत्री एन बीरेन सिंह (Manipur Chief Minister N Biren Singh) और मैतई संगठनों के समूह COCOMI (कॉर्डिनेटिंग कमेटी ऑन मणिपुर इंटेग्रिटी) मणिपुर के किसी भी बंटवारे की मांग का विरोध कर चुके हैं। राजनीतिक जानकारों ने केंद्र सरकार भी राज्य के बंटवारे के समर्थन में नहीं है। हाओकिप के सुझाव के आलोचकों का कहना है कि बंटवारे से राज्य में कुकी (Kuki), मैतई और नागा जनजाति के अलग-अलग क्षेत्र बन जाएंगे ,लेकिन जिन जगहों पर मिश्रित आबादी है, वहां काफी परेशानी होगी।

हिंसा में अब तक मारे गए 160 से ज्यादा लोग

बता दें कि मणिपुर हिंसा (Manipur Violence) की शुरुआत तीन मई से हुई थी जो अब तक जारी है। इस हिंसा में अब तक 160 से ज्यादा लोगों की मौत हो चुकी है। हजारों लोग विस्थापन झेल रहे हैं। राज्य में मैतई समुदाय (Meitei community) की आबादी करीब 53 प्रतिशत है और यह अधिकतर इंफाल घाटी में रहते हैं। वहीं नागा और कुकी जनजाति (Kuki Community) के लोगों की संख्या कुल आबादी की 40 प्रतिशत है और यह राज्य के पहाड़ी इलाकों में रहते हैं।

पढ़ें :- ICC Test Ranking: एडिलेड टेस्ट से पहले जायसवाल और कोहली का हो गया नुकसान; जो रूट की पोजीशन खतरे में

चुराचांदपुर जिले (Churachandpur District) की सैकोट सीट से भाजपा विधायक हाओकिप (BJP MLA Paulenlal Haokip) और अन्य कुकी नेता मानते हैं कि बहुमत वाला समुदाय राज्य के संसाधनों के आवंटन को नियंत्रित कर रहा है। कुकी नेता ने आदिवासियों की जमीन को संरक्षित वन क्षेत्र घोषित करने पर भी नाराजगी जाहिर की और आरोप लगाया कि आदिवासियों को उनके अधिकार नहीं दिए जा रहे हैं।

आजाद हिंद फौज में कुकी समुदाय के लोग शामिल थे: हाओकिप

भाजपा विधायक ने कहा कि इस साल मणिपुर सरकार (Government of Manipur) ने वन कानून के तहत वनों की सुरक्षा के नाम पर कई कुकी गांवों पर बुलडोजर चलवा दिया था। परिसीमन रिपोर्ट पर रोक लगने से भी कुकी समुदाय में नाराजगी है। कुकी नेताओं का मानना है कि उनके समुदाय की जनसंख्या को देखते हुए परिसीमन के बाद उनकी सीटों की संख्या बढ़ सकती है। मैतई संगठन कुकी समुदाय पर ड्रग तस्करी में शामिल होने और म्यांमार से अवैध रूप से भारत में दाखिल होने का भी आरोप लगाते हैं। हालांकि कुकी समुदाय इन आरोपों को खारिज करता है। कुकी विधायक हाओकिप (MLA Paulenlal Haokip)ने बताया कि कुकी समुदाय (Kuki Community) ने अंग्रेजों से भी लड़ाई लड़ी थी और सुभाष चंद्र बोस की आजाद हिंद फौज में कुकी समुदाय के लोग शामिल थे।

Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...