Manish Gupta Case: गोरखपुर में कानुपर के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की पुलिस की पिटाई से मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद से आरोपी पुलिसकर्मियों पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ। इंस्पेक्टर और एक दारोगा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।
Manish Gupta Case: गोरखपुर में कानुपर के कारोबारी मनीष गुप्ता (Manish Gupta) की पुलिस की पिटाई से मौत हो गयी थी। इस घटना के बाद से आरोपी पुलिसकर्मियों पर एक लाख रुपये का इनाम घोषित हुआ। इंस्पेक्टर और एक दारोगा को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका था।
वहीं, अब हत्यारोपी दरोगा राहुल दुबे (Rahul Dubey) और सिपाही प्रशांत कुमार (Prashant Kumar) को मंगलवार की दोपहर गोरखपुर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। बताया जा रहा है कि दोनों आरोपी कोर्ट में सरेंडर करने की फिराक में थे, तभी पुलिस ने उन्हें दबोच लिया।
दोनों पर कानपुर पुलिस की ओर से एक-एक लाख रुपये का इनाम घोषित कर दिया गया था। एसआईटी देर शाम तक दोनों से पूछताछ कर रही है। जानकारी के मुताबिक, कारोबारी गुप्ता की हत्या में नामजद आरोपी राहुल दुबे और सिपाही प्रशांत कोर्ट में हाजिर होने के लिए गोरखपुर आए थे।
इसकी भनक गोरखपुर पुलिस को लग गई थी। लिहाजा, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा ने घेराबंदी कराई और अलग-अलग टीमें लगा दीं। जिसके बाद आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया गया।