HBE Ads
  1. हिन्दी समाचार
  2. देश
  3. Manish Sisodia Case: केजरीवाल बोले-एक जमाने में इंदिरा गांधी तो अब प्रधानमंत्री जी कर रहे अति, जनता देगी जवाब

Manish Sisodia Case: केजरीवाल बोले-एक जमाने में इंदिरा गांधी तो अब प्रधानमंत्री जी कर रहे अति, जनता देगी जवाब

हमारे मंत्री को झूठे केस में गिरफ्तार करके ये दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे। प्रधानमंत्री जी ने सत्तेंद्र जैन (Satyendar Jain) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) जिन्होंने शानदार हेल्थ मॉडल (Healthcare Model) और शिक्षा मॉडल (Education Model) दिया, दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है।

By शिव मौर्या 
Updated Date

Manish Sisodia Case: दिल्ली के डिप्टी सीएम रहे मनीष सिसोदिया सीबीआई की कस्टडी में हैं। सीबीआई ने शराब घोटाले के आरोप में उन्हें रविवार को गिरफ्तार किया था। मंगलवार को मनीष सिसोदिया ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया। वहीं, आम आदमी पार्टी की तरफ से मनीष सिसोदिया की गिरफ्तारी का लगातार विरोध किया जा रहा है। बुधवार को मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल (Chief Minister Arvind Kejriwal) ने मीडिया से बातचीत करते हुए भाजपा पर जमकर निशाना साधा।

पढ़ें :- Gautam Adani Bribery Fraud Case : 'मोदी-अदाणी एक हैं, तो सेफ हैं',राहुल गांधी ने अडानी के गिरफ्तारी व माधबी बुच को पद से हटाने की मांग

उन्होंने कहा कि, हमारे मंत्री को झूठे केस में गिरफ्तार करके ये दिल्ली के काम रोकना चाहते हैं। मैं दिल्ली वालों को भरोसा दिलाना चाहता हूं कि दिल्ली के काम बिल्कुल नहीं रुकेंगे। प्रधानमंत्री जी ने सत्तेंद्र जैन (Satyendar Jain) और मनीष सिसोदिया (Manish Sisodia) जिन्होंने शानदार हेल्थ मॉडल (Healthcare Model) और शिक्षा मॉडल (Education Model) दिया, दोनों को गिरफ़्तार कर लिया है।

पूरी दुनिया में दोनों ने देश का नाम रोशन किया है। ऐसे मंत्रियों को प्रधानमंत्री जी ने जेल में डाल दिया। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि, शराब नीति तो बहाना है, इनका असली मक़सद दिल्ली के कामों को रोकना है। क्योंकि जो काम हमने कर दिखाया वो ये नहीं कर सकते। इनसे सालों से एक School-Hospital ठीक नहीं हुआ। दिल्ली के काम नहीं रुकेंगे, पहले 80 की Speed से काम होता था तो अब 150 की स्पीड से काम होगा। केजरीवाल ने कहा कि, मेरी हजारों लोगों से बात हुई, जनता में भारी रोष है। लोग कह रहे हैं ये कर क्या रहे हैं?
जबसे हम पंजाब जीते हैं, इनको बर्दाश्त नहीं हो रहा। BJP वालों, AAP आंधी है। ये रुकने वाली नहीं है।

पढ़ें :- यूपी पुलिस पर भड़की केंद्रीय मंत्री अनुप्रिया पटेल,बोलीं- गुंडे बेटी को उठा रहे, पिता को मारा, अभी तक नहीं हुई FIR,सो रहे हैं क्या?

छापे में नहीं कुछ नहीं मिले
सीएम केजरीवाल ने कहा कि, BJP आरोप लगा रही है कि मनीष सिसोदिया ने शराब वालों से पैसे लिए हैं। कभी कहते हैं कि 100 Crore तो कभी कहते हैं कि 10,000 Cr ले लिए लेकिन मनीष औए रिश्तेदारों के घर रेड के बाद ₹10,000 तक नहीं मिले। बैंक लॉकर से जेवर नहीं मिला क्योंकि कोई घोटाला हुआ ही नहीं है।

पीएम मोदी पर साधा निशाना
केजरीवाल ने कहा कि, सभी MLAs और पार्षदों के साथ तय हुआ है कि AAP एक-एक घर जाकर एक-एक व्यक्ति से बात करेगी कि कैसे एक जमाने में इंदिरा गांधी (Indira Gandhi) ने अति कर दी थी, वैसे ही पीएम मोदी (PM Modi) ने अति कर दी है। जब अति होती है तो ऊपरवाला झाड़ू चलाता है। जनता में भारी रोष है, अब जनता जवाब देगी।

इन टॉपिक्स पर और पढ़ें:
Hindi News से जुड़े अन्य अपडेट लगातार हासिल करने के लिए हमें फेसबुक, यूट्यूब और ट्विटर पर फॉलो करे...